acn18.com कोरबा /साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड कोरबा के अंतर्गत सेंट्रल वर्कशॉप को चोरों ने निशाना बनाया और यहां से 90 मीटर कॉपर केबल पार कर दिया। इसकी कीमत 70 हजार रुपए बताई गई है। एसईसीएल प्रबंधन के अधिकारी की रिपोर्ट पर मानिकपुर पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर अपराध पंजीबद्ध किया है। आरोपियों में एक एसईसीएल का सुरक्षाकर्मी है ।
कोरबा क्षेत्र में स्थित एसईसीएल के सेंट्रल वर्कशॉप में चोरी की घटनाएं आम हो गई हैं । यहां से लगातार बड़े पैमाने पर कोयला कंपनी का महंगा सामान पार किया जा रहा है । खबर के मुताबिक पिछले दिनों इस परिसर से चोरों ने नियोजित तरीके से चोरी की घटना को अंजाम दिया और मौके पर कॉपर केबल व आयरन के सामान पार कर दिए। घटना के बारे में प्रबंधन को हाल में ही जानकारी मिली। वर्कशॉप के एक हिस्से का मुआयना करने पर कॉपर का सामान यहां नहीं पाया गया। इससे निष्कर्ष निकाला गया की सामान की चोरी हो गई है। प्रबंधन के द्वारा जांच पड़ताल करने के साथ रिपोर्ट दर्ज कराई गई और मानिकपुर पुलिस को प्रमाण दिए गए । इसके बाद 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस ने इस मामले में सभी आरोपियों के विरुद्ध आईपीसी की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध किया है और आगे की जांच जारी रखी है।
एसईसीएल के सेंट्रल वर्कशॉप से 70 हजार का केबल पार,एक सुरक्षाकर्मी सहित पांच आरोपी गिरफ्तार pic.twitter.com/37IoYpTe3X
— acn18.com (@acn18news) December 20, 2022
इससे पहले सेंट्रल वर्कशॉप में एक महिला कर्मचारी को पुलिस ने 125 किलो कॉपर मटेरियल की चोरी के मामले में गिरफ्तार करने के साथ जेल भेजा है। उसके द्वारा नियमित रूप से थोड़ी-थोड़ी मात्रा में सामान की चोरी वर्कशॉप से की जा रही थी और इसे नजदीकी क्षेत्र में एक्टिव कबाड़ी के पास बेचा जा रहा था। इस तरह की घटनाओं से पता चलता है कि सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाने से कुछ होता नहीं है।
कटघोरा वन मंडल के जंगल बने जंगली जानवरों की पहली पसंद,तेंदुआ के बाद अब नजर आया बाघ