Acn18.com/7 साल में 6 पति, 2016 में पहली शादी, इसी साल दूसरी शादी। ज्योति सिर्फ पति बदलती गई, कहानी हर बार एक जैसी रही। रेप के केस में फंसाने की धमकी देकर शादी का प्रेशर बनाना, फिर मारपीट का केस दर्ज कराना और पति को छोड़ देना। फिर अगली शादी कर लेना।
दिल्ली के बवाना में औचंदी गांव के रहने वाले सूरज ज्योति के छठे पति हैं। दिसंबर, 2023 में जागरण के कार्यक्रम में मिले थे। 14 फरवरी 2024 को शादी कर ली। शादी के डेढ़ महीने बाद पता चला कि ज्योति प्रेग्नेंट है। इसी बात पर झगड़े शुरू हो गए। सूरज का आरोप है कि एक दिन ज्योति उन पर खौलता पानी डालकर भाग गई। अब सूरज की गोद में उसकी 7 महीने की बच्ची है।
ज्योति पर पिछली शादियां छिपाने और गैरइरादतन हत्या की कोशिश का केस दर्ज है। वो तीन महीने से फरार है। पुलिस उसे तलाश रही है। कोर्ट ने जमानत याचिका खारिज कर दी है। ज्योति की कहानी समझने के लिए हम सूरज से मिले। उनके पास ज्योति की पुरानी शादियों के डॉक्यूमेंट और वीडियो पर उसका कबूलनामा मौजूद है। ज्योति के डॉक्यूमेंट और फोटो सूरज को गूगल हिस्ट्री और ड्राइव चेक करने पर मिले थे।
‘पत्नी कैसी भी हो, बच्ची को अपने साथ रखूंगा’
सूरज की मां 7 महीने की बच्ची को सीने से लगाए बैठी रहती हैं। भाई उसे बहलाता है। खुद सूरज भी दूर खड़े होकर बच्ची की तरफ प्यार से देखते हैं। बच्ची के बारे में पूछने पर कहते हैं, ‘जो भी हो, लेकिन इसे मैं अपने साथ रखूंगा। प्यार से पालूंगा। अब तक भी तो मैंने ही पाला है।’
‘ज्योति ने तो कभी बच्ची को दूध तक नहीं पिलाया। कई बार तो मुझे ऑफिस से भागकर आना पड़ता था। ज्योति फोन कर देती थी कि बच्ची संभल नहीं रही। एक जनवरी, 2025 की रात वो मेरे ऊपर नमक-मिर्च मिला खौलता पानी डालकर भागी थी, तब बच्ची मेरे बगल में ही सो रही थी।’
इस मामले में सूरज ने ज्योति के खिलाफ केस दर्ज कराया है। एक जनवरी को दर्ज FIR में उन्होंने बताया है कि ज्योति ने मेरे ऊपर उबलता पानी डाला और गेट बाहर से बंद करके भाग गई। सूरज ने पड़ोसी की मदद से दरवाजा खोला। इसके बाद घरवालों ने उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट कराया।
ज्योति पर शक कब हुआ? सूरज जवाब देते हैं, ‘वो बहुत जल्दी नंबर चेंज कर लेती थी। मैं ही उसके लिए नई सिम लाता था। इसी से शक हुआ। मैंने उसकी बातचीत के रिकॉर्ड निकलवाए। कुछ नंबरों पर वो घंटों बात करती थी।’
5 शादियों और अफेयर के डॉक्यूमेंट्स कैसे मिले? सूरज कहते हैं, ‘मैंने उसकी गूगल ड्राइव खंगाली, तो मेरे हाथ ये सारे डाक्यूमेंट्स लग गए। इनसे उसकी पिछली शादियों, तलाक और दूसरे लड़कों से रिश्तों के बारे में पता चला।’
ज्योति से मुलाकात कैसे हुई थी? सूरज गहरी सांस लेते हैं, फिर अपनी कहानी शुरू करते हैं।
‘2023 की बात है। दिसंबर का महीना था। मैं जागरण के कार्यक्रम में गया था। वहीं पहली बार ज्योति से मिला। थोड़ी बात हुई और हमने एक-दूसरे का मोबाइल नंबर ले लिया। फिर हमारी बात होने लगी।’
’30 दिसंबर 2023 को उसका फोन आया। वो बोली कि मैं सहेलियों के साथ खाटू श्याम जा रही हूं। आप भी चलो। मैं तैयार हो गया। मैं पहुंचा तो वहां वो अकेली थी। हम काफी देर साथ रहे। पहली बार मैं उसके करीब आया।’
मतलब आप उसके साथ फिजिकल हुए?
सूरज ने जवाब दिया, ‘हां।’ फिर बोले- ‘जनवरी में उसका फोन आया। उसने कहा कि मैं प्रेग्नेंट हूं। अब तुम्हें मुझसे शादी करने पड़ेगी।’
‘मैंने कहा अभी मैं शादी के लिए तैयार नहीं हूं। मैंने उससे कहा कि एक बार डॉक्टर से मिल लो। अगले दिन फिर उसका फोन आया। बोली कि डॉक्टर कह रहे हैं कि अबॉर्शन से जान जाने का खतरा है। इसके बाद से उसने मुझे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। कहती थी कि शादी करो, नहीं तो रेप के झूठे केस में फंसा दूंगी।’
‘मैंने कहा, थोड़ा वक्त दो, मुझे परिवार को मनाना पड़ेगा। वो राजी नहीं हुई। मुझे धमकाती रहती थी। आखिरकार 14 फरवरी, 2024 को मैंने मंदिर में उससे शादी कर ली। उसकी मां सावित्री भी तब मौजूद थी। ज्योति की सलाह पर शादी के बाद हम दोनों अपने-अपने घर चले गए।’