acn18.com कोरबा / झगरहा बस्ती में एक मवेशी पालक की 5 भैंस की चोरी अज्ञात व्यक्ति ने कर ली। यहां वहां खोजबीन करने के बाद इनका कोई पता नहीं चला। आखिरकार पशुपालक में सिविल लाइन पुलिस थाना पहुंचकर इस बारे में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस अधीक्षक को भी लिखित में जानकारी दी गई है ताकि चोरी किए गए मवेशियों की तलाश जल्द हो सके।
पिछले कुछ दिनों से कोरबा क्षेत्र में चोरी की घटनाएं अचानक बढ़ गई हैं इनके कारण लोगों को टेंशन हो गया है। सामान्य तौर पर जेवरात नगदी के अलावा दूसरे सामान पर करने में चोर उचक्के मेहनत करते हैं। ऐसा करना उनके लिए सुविधाजनक होता है। लेकिन अब बदलते वक्त के साथ चोरों ने अपनी दूसरी जरूरत को पूरा करने के लिए चोरी करने का ट्रेंड बदल दिया है। एक मामले में चोरों ने 7:50 लाख कीमत की 5 भैंस की चोरी कर ली। झगरहा बस्ती की रहने वाली शिवकली यादव ने बताया कि उसके 20 भैंस सुबह चारगाह भेजे गए थे। शाम के बाद इनमें से 15 भैंस की घर वापसी हो गई जबकि 5 नही लौटे। दो दशक से पशुपालन के क्षेत्र में काम कर रही शिवकली को इस मामले को लेकर किसी पर संदेह तो नहीं है लेकिन उसने बताया कि चोर गिरोह की भूमिका इस काम में हो सकती है।
अपने परिवार के जीवन यापन के लिए शिवकली के द्वारा लंबे समय से पशुपालन पर काम किया जा रहा है। इस काम पर उसने कई लाख रुपए का निवेश कर रखा है ताकि भविष्य में नए संसाधन खड़े किए जा सके। इसके बीच पांच भैंस की चोरी हो जाने से परिवार की परेशानी बढ़ गई है। पुलिस को मामले की जानकारी देने के साथ परिवार के लोग यहां वहां अपने भैंस की तलाश में जुटे हुए हैं। हालांकि इस परिवार को लगता है कि जब कई अनुसूल्झे मामलों को कोरबा जिले की पुलिस लगातार उलझा रही है तो उसकी भैंस की खोज का काम भी जल्द हो सकेगा