spot_img

महानदी में 7 दोस्त डूबे, 4 को बचाया:गरियाबंद में नहाने के दौरान हादसा, एनीकट में फंसे युवक को रेस्क्यू कर निकाला; दो लापता

Must Read

ACN18.COM गरियाबंद/बालोद/धमतरी/ छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जिलों में गुरुवार को एक बच्चे सहित 4 लोग पानी में बह गए। इनमें बच्चे सहित 2 लोगों की मौत हो गई। गरियाबंद में जहां 7 दोस्त नहाने के दौरान महानदी में डूब गए। इनमें से 4 को बचा लिया गया है। जबकि एनीकट में फंसे एक युवक का कई घंटों की जद्दोजहद के बाद बचाया गया। अभी तक दो अन्य युवकों को पता नहीं चल सका है। वहीं बालोद में एक बच्चे और धमतरी में भी एक युवक की डूबने से मौत हो गई है। दोनों के शव पुलिस ने बरामद कर लिए हैं।

- Advertisement -
युवकों के डूबने की सूचना के बाद मौके पर जमा लोगों की भीड़।
युवकों के डूबने की सूचना के बाद मौके पर जमा लोगों की भीड़।

जानकारी के मुताबिक, गरियाबंद के राजिम से पितयिबंद एनीकट में नहाने 7 दोस्त पहुंचे थे। तभी पानी का तेज बहाव आया और सातों उसमें डूबने लगे। यह देख आसपास के लोगों ने किसी तरह 4 युवकों को बचाया, लेकिन 3 बह गए। इनमें से एक युवक एनीकट के बीच झाड़ियों में फंस गया। सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासन की टीम पहुंच गई। एनीकट में फंसे युवक को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया और घंटों की मशक्कत के बाद उसे निकाला जा सका। वहीं गोताखोरों की मदद से बह गए युवकों की भी तलाश की जा रही है।

खेलते हुए लापता बच्चे का 3 किमी दूर नहर में शव मिला।
खेलते हुए लापता बच्चे का 3 किमी दूर नहर में शव मिला।

बालोद : खेलते-खेलते लापता हो गया था मासूम, मिला शव
अर्जुंदा निवासी लेख राम यादव लव मैरिज के बाद अपनी पत्नी के साथ खरखरा नहर से करीब 50 मीटर दूर झोपड़ी बनाकर रह रहा था। उसका डेढ़ साल का बेटा रोहन बुधवार शाम घर के बाहर खेलते-खेलते अचानक लापता हो गया। इस पर परिजनों और आसपास के लोगों ने काफी तलाश किया, लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया। गुरुवार को वहां से करीब 3 किमी दूर ग्रामीणों ने बच्चे का शव नहर में देखा तो पुलिस को सूचना दी। इसके बाद रोहन की पहचान हुई।

लापता युवक का पुलिस को मिला शव।
लापता युवक का पुलिस को मिला शव।

धमतरी : फिर एक युवक बह गया नदी में, शव मिला
दूसरी ओर धमतरी में बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर हैं। बुधवार देर रात फिर एक युवक बह गया। बताया जा रहा है कि वासुदेव यादव (22) भूमका नदी में मछली पकड़ने के लिए गया था। इसी दौरान तेज बहाव में बह गया। उसका शव सुबह मिला है। पुलिस ने उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एक दिन पहले भी बरसाती नाले में एक वृद्ध बह गया था। उसका अभी तक कुछ पता नहीं चल सका है। वह अपने परिवार के साथ नाला पार कर रहा था। इसी दौरान उसमें गिर गया।

राज्य के मछुआरों को दिया जाएगा उत्पादकता का बोनस : छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा मछुआरों को बड़ी सौगात

377FansLike
57FollowersFollow


v

377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

महापौर की निष्क्रियता से आज वार्डो में गंदगी चरम पर है, लोग बीमारियों से ग्रसित हो रहे है – हितानन्द अग्रवाल, डेंगू बचाव के...

Acn18.com/ कोरबा, स्वच्छता सेवा पखवाड़े के दौरान आज दिनांक 22 जुलाई को कोसाबाड़ी मंडल अंतर्गत वार्ड 17 पथरीपारा में स्वच्छता...

More Articles Like This

- Advertisement -