acn18.com कोरबा/अपने एक रिश्तेदार के घर को निशाना बनाने के साथ वहां से नगदी रकम की चोरी करने वाले चार आरोपियों को मानिकपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों में एक युवक पीड़ित का रिश्तेदार है और तीन उसके सहयोगी। चोरों के कब्जे से पुलिस ने 68 हजार रुपए बरामद किए हैं।
समय के साथ जमाना बदल रहा है और चोर कुल मिलाकर समय के साथ चल रहे हैं। इसलिए उनका अपने व्यवहार में बदलाव लाना बिलकुल स्वाभाविक है। अलग-अलग स्तर पर बदलाव के नजारे देखने को मिल रहे हैं। कोरबा की मानिकपुर पुलिस चौकी के अंतर्गत चिमनी भट्टा इलाके में मोहम्मद सलीम और उसका परिवार किसी काम से ग्रामीण क्षेत्र में गया हुआ था।। मकान को सूचना पाकर चार युवकों की नियत डोल गई और उन्होंने ताला तोड़कर रकम को पार कर दिया। गांव से लौटने पर सलीम को घटना की जानकारी हुई।
पुलिस ने इस मामले में जांच पड़ताल करने के साथ अलग-अलग क्षेत्रों से चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।। इनमें से एक अकरम पीड़ित का रिश्तेदार बताया जाता है जबकि तीन उसके सहयोगी हैं जो इस घटना में संलिप्त थे।
सूने मकान से चोरी करने के मामले में पुलिस ने चारों आरोपियों के विरुद्ध आईपीसी की धाराओं के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध किया है। कोर्ट में पेश करने के बाद आरोपियों को जेल का रास्ता दिखा दिया गया। इस घटनाक्रम से आरोपियों को भविष्य में क्या सबक मिलता है, यह उनके अलावा और कोई नहीं जान सकेगा।