जहरीला पूटू खाने से एक परिवार के 6 लोगों की तबियत बिगड़ी

Acn18.com/कोरबा के ग्राम पंचायत पखनापारा (गंगदेई) निवासी महेश दास पानिका अपने परिवार के साथ निवासरत है, महेश राम का 12 वर्षीय पुत्र आदर्श अपनी बाड़ी के पैरे के पास निकला पुटू घर ले लाया और उसे पका कर पूरे परिवार नें खाया.महेश दास अपने काम पर और आदर्श अपने स्कूल चला गया. स्कूल में आदर्श को उल्टी दस्त होने लगी.देखते ही देखते पूरे परिवार को उल्टी दस्त होना शुरू हो गया सभी को आनन फानन में भिलाई बाजार प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया. महेश दास पनिका 33 वर्ष, पत्नी सरोजनी बाई 32 वर्ष, मां मानकुंवर 55 वर्ष, भाई जितेंद्र 24 वर्ष, ऋतु 14 वर्ष, पुत्र आदर्श 12 वर्ष, आरव्या 7 वर्ष भिलाई बाजार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराएगए.फूड पायजिंग की जानकारी होने पर आरएमओ पुरुषोत्तम तिवारी ने उपचार शुरू कराया.जिसमें दोनों बच्चो की हालत जायदा गंभीर थी. बेहोशी की हालत में स्वास्थ्य केंद्र लाए आरएमओ डॉक्टर पुरुषोत्तम तिवारी के सूज बुझ से दोनों बच्चों सहित पूरा परिवार को खतरे से बाहर निकाल लिया.फूड पायजिंग की जानकारी होने पर बीएमओ डॉक्टर रूद्रपाल सिंह कंवर भी भिलाई बाजार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच सभी का हालचाल जाना.