spot_img

कैटरिंग दुकान में आग से 6 सिलेंडर में ब्लास्ट VIDEO…:भिलाई में धमाके के बाद फैली लपटें, शॉप में चल रहा था काम; सभी सुरक्षित

Must Read

Acn18.com/भिलाई में शुक्रवार को एक कैटरिंग दुकान में आग लग गई। ये आग एक सिलेंडर में ब्लास्ट से और भड़क गई। इस घटना में एक के बाद एक कुल 6 सिलेंडर फटे, इससे आसपास के क्षेत्र में भगदड़ मच गई। हालांकि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है।

- Advertisement -

जानकारी के मुताबिक, भिलाई कैम्प 2 के बैकुंठ धाम जेपी नगर चौक में महादेव कैटर्स नाम की दुकान है। यहां शाम करीब 6 बजे दुकान में रखे एलपीजी गैस सिलेंडर में विस्फोट हो गया। आशंका जताई जा रही है कि शॉर्ट सर्किट के चलते आग लगी होगी। जांच जारी है।

10 लाख रुपए से अधिक का सामान जलकर राख

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची। आग की इतनी भीषण थी कि दमकल कर्मियों को आग बुझाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। करीब डेढ़ घंटे बाद आग पर काबू पा लिया गया।

कैटरिंग दुकान के मालिक गौरव केसरवानी ने बताया बताया कि दिल्ली से कैटरिंग का सामान मंगवाया था, जिसकी कीमत 10 लाख रुपए से ज्यादा थी। इस हादसे में सारा सामान जलकर राख हो गया।

एक के बाद एक 6 सिलेंडर में हुआ धमाका

कैटरिंग दुकान के अंदर कुल 10 सिलेंडर थे, जिनमें से 6 सिलेंडर में धमाका हुआ। यह हादसा उस समय हुआ जब दुकान में काम चल रहा था, लेकिन गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई। पुलिस ने घटनास्थल की जांच शुरू कर दी है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

राहत बचाव में जुटे दमकल कर्मी ने बताया कि जैसे ही कैटरिंग दुकान में सिलेंडर ब्लास्ट के बाद आग लगने की सूचना मिली तो पहले एक फायरबिग्रेड की एक गाड़ी भेजी गई। जब कैटरिंग दुकान में 6 सिलेंडर में ब्लास्ट की खबर मिली तो दूसरी गाड़ी भी रवाना की गई।

जांच अधिकारियों का कहना है कि कैटरिंग दुकान में सिलेंडर में ब्लास्ट किस वजह से हुआ, इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। वहीं कैटरिंग दुकान में ब्लास्ट के समय अंदर फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

कोयला लोड ट्रक अंनियंत्रित होकर पलटा,मार्ग पर लगा जाम

Acn18.com/एसईसीएल की कुसमुंडा कोल परियोजना से कोयला लेकर जा रही एक ट्रक ईमलीछापर चौक के पास अंनियंत्रित होकर पलट...

More Articles Like This

- Advertisement -