Acn18.com कोरबा/ कोरबा की करतला पुलिस ने 6 पशु तस्करों को गिरफ्तार करने में अहम सफलता पाई है। मुखबीर के माध्यम से पुलिस को सूचना मिली थी,कि तस्करी ग्राम बड़मार के रास्ते पशुओं को बाहर ले जाने के फिराक में है। पुलिस तत्काल हरकत में आई और ग्राम बड़मार के पाश घेराबंदी कर पशु तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। तस्करों के पास से पुलिस ने कुल 46 मवेशियों को बरामद किया है। सभी के खिलाफ पशु कू्ररता अधीनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है।
