spot_img

53 लाख कैश, डॉलर, सोना-चांदी… लालू यादव के बेटे-बेटियों के घर से ED को क्या-क्या मिला?

Must Read

acn18.com पटना। रेलवे में जमीन के बदले नौकरी घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शुक्रवार को लालू यादव, बेटे तेजस्वी और तीन बेटियों समेत कई अन्य करीबियों के दिल्ली-एनसीआर, पटना, रांची और मुंबई में कुल 24 ठिकानों पर छापामारी की, जहां से 53 लाख नकद, 1,900 डालर, 540 ग्राम सोने के बिस्किट, 1.5 किलो सोने के गहने और अहम दस्तावेज बरामद किए गए हैं।

- Advertisement -

ये ठिकाने रागिणी यादव, चंदा यादव, हेमा यादव, नवदीप सरदाना, प्रवीण जैन, सैयद अबु दोजाना, एके इन्फोसिस्टम, ब्रह्मा सिटी प्राइवेट लिमिटेड, एलिट लैंडबेस, ह्वाइटलैंड कारपोरेशन प्राइवेट लिमिटेड और मेरिडियन कंस्ट्रक्शन से संबंधित हैं।

ईडी ने जमीन के बदले नौकरी घोटाले में मनी लांड्रिंग के ठोस सुबूत मिलने का दावा किया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि 2004 से 2009 के बीच रेल मंत्री के रूप में लालू के कार्यकाल में कई लोगों को ग्रुप डी की नौकरी मिली। बदले में लालू के परिवार के सदस्यों और एके इन्फोसिस्टम कंपनी के नाम पर उनकी जमीनें बहुत कम कीमत पर ट्रांसफर की गईं। लालू की दो बेटियां रागिनी और चंदा इस कंपनी की पूर्व निदेशक हैं। हेमा यादव को घोटाले से जुड़े दो भूखंड अलग से मिले थे।

अधिकारी ने कहा कि घोटाले में की गई अवैध कमाई का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि 7.5 लाख में खरीदे चार भूखंड मेरिडियन कंस्ट्रक्शन को 3.5 करोड़ में बेचे गए। मेरिडियन कंस्ट्रक्शन राजद के पूर्व विधायक सैयद अबु दोजाना की कंपनी है। ईडी के अधिकारी के अनुसार, 3.5 करोड़ राबड़ी देवी और हेमा के पास से होते हुए तेजस्वी व परिवार के अन्य सदस्यों के पास पहुंचने के सुबूत मिले हैं।

दिल्ली में ईडी के छापे के दौरान तेजस्वी भी थे मौजूद

ईडी के अधिकारी ने कहा कि एके इन्फोसिस्टम लालू के परिवार की ही कंपनी है। उनकी दो बेटियां इसमें निदेशक रह चुकी हैं। यह कंपनी न्यू फ्रेंड्स कालोनी के जिस पते पर पंजीकृत है, उसका उपयोग तेजस्वी दिल्ली में आवास के रूप में करते हैं। छापे के दौरान इस घर में उनकी उपस्थिति से इसकी पुष्टि होती है।

लालू के समधी के घर भी ईडी का छापा

लालू के समधी एवं सपा नेता जितेंद्र यादव के गाजियाबाद स्थित आवास पर ईडी ने शुक्रवार को छापा मारा। शाम साढ़े सात बजे ईडी के संयुक्त निदेशक रंजन प्रकाश भी यहां पहुंचे। आधे घंटे तक उन्होंने टीम से कार्रवाई का ब्योरा लिया और फिर निकल गए। देर रात तक कार्रवाई जारी रही। लालू प्रसाद की बेटी रागिनी जितेंद्र के बेटे राहुल की पत्नी हैं। पांच साल पहले राहुल के खाते से उनकी सास राबड़ी के बैंक खाते में एक करोड़ का ट्रांजेक्शन हुआ था। उस समय भी ईडी यहां पहुंची थी।

 

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

बालको का सामुदायिक विकास कार्य सराहनीय : लखन लाल देवांगन*

Acn18. Com. भारत एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (बालको) द्वारा सोनगुढ़ा पंचायत में सामुदायिक भवन एवं बेलाकछार में कल्वर्ट पुल का...

More Articles Like This

- Advertisement -