spot_img

दुर्ग में 24 घंटे में 5 की मौत: युवती सहित 4 ने प्रेम प्रसंग में दी जान; बीमारी से तंग युवक ट्रेन के सामने कूदा

Must Read

ACN18.COM दुर्ग। दुर्ग जिले में 24 घंटे के दौरान 4 अलग-अलग खुदकुशी के मामलों में 5 लोगों की मौत हो गई है। वहीं 16 साल की एक लड़की की हालत गंभीर है। इनमें तीन मामले प्रेम प्रसंग से जुड़े हुए हैं, जबकि एक के बीमारी से तंग आकर जान देने की बात कही जा रही है। गुरुवार को प्रेमी जोड़े का शव मिला था, वहीं दो बहनों ने भी खुदकुशी का प्रयास किया, इसमें एक की मौत हो गई। देर शाम को युवक ने फांसी लगाई और देर रात एक अन्य युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी।

- Advertisement -

ब्रेकअप हुआ तो युवक ने लगाई फांसी

सुपेला क्षेत्र के कृष्ण नगर इलाके में रहने वाला रुद्र कोसले ने पढ़ाई छोड़ दी थी और शादी ब्याह में कैटरिंग का काम करता था। वह अपनी बुआ के घर रहता था, उसके माता-पिता बाहर रोजी मजदूर करने गए हैं। गुरुवार देर शाम तक वह अपने घरवालों के साथ बातें कर रहा था। उसके बाद अपने कमरे में चला गया। काफी देर तक बाहर नहीं निकला तो परिजनों ने आवाज लगाई। जवाब नहीं मिलने पर और दरवाजा बंद होने पर उन्होंने खिड़की से झांक कर देखा तो फंदे से लटका हुआ था।

रुद्र कोसले (फाइल फोटो)

रुद्र कोसले (फाइल फोटो)

इस पर परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने दरवाजा तोड़कर रुद्र को नीचे उतारा, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रुद्र ने खुदकुशी क्यों की पुलिस इसका पता लगा रही है। अभी तक कि पुलिस की जांच में सामने आया है कि रुद्र किसी लड़की से काफी बातें करता था। उससे ब्रेकअप होने के चलते उसने इतना बड़ा कदम उठाया। पुलिस उसके कमरे की भी तलाशी ली है।

बीमारी से परेशान था, ट्रेन के सामने कूदा

बीती देर रात 11-12 बजे के बीच नेवई थाना अंतर्गत किपाली गांव मिलपारा निवासी रूपनरायण देशमुख (24) पिता कुमारू देशमुख ने ट्रेन के आगे आकर खुदकुशी कर ली। नेवई थाने के मुताबिक रूपनरायण घर में अकेला कमाने वाला था। वह टेंट हाउस में काम करता था। उसे लूजमोशन की शिकायत कई सालों से थी। इससे उसे काम करने में भी परेशानी होती थी। गुरुवार देर रात वह बोरसी फाटक के पास रेलवे ट्रैक के पास गया और वहां ट्रेन के आगे आकर खुदकुशी कर लिया।

रूपनरायण देशमुख (फाइल फोटो)

रूपनरायण देशमुख (फाइल फोटो)

दो बहनों ने ओवर ब्रिज से लगाई छलांग

नेवई थाना अंतर्गत डुमरडीह की रहने वाली प्रियंका बांधे (18) और उसकी 16 साल की चचेरी बहन ने गुरुवार दोपहर मरोदा ओवर ब्रिज से छलांग लगा दी है। प्रियंका शासकीय कॉलेज उतई में बीए प्रथम वर्ष की छात्रा थी। छोटी बहन 10वीं की छात्रा है। बताया जा रहा है कि वे दोनों किसी लड़के से प्यार करती थी। उन्होंने अपने ब्वाय फ्रैंड के मोबाइल पर दूसरी लड़कियों का मैसेज देख लिया। इससे वह मानसिक रूप से परेशान हो गई थीं। गुरुवार सुबह बाजार जाने की बात कहकर वह घर से निकली थीं। शाम को पता चला कि उन्होंने ब्रिज से छलांग लगाकर खुदकुशी कर ली। इसमें प्रियंका की मौत हो गई वहीं छोटी बहन की हालत गंभीर बताई जा रही है।

खुद को गमछे से बांधकर प्रेमी जोड़ा नदी में कूदा

भिलाई सुपेला थाना अंतर्गत मछली बाजार निवासी रितेश वर्मा उर्फ रिकेश उर्फ डमरू (20) ने अपनी 16 साल की गर्लफ्रेंड के साथ शिवनाथ नदी में कूदकर जान दे दी। उनका रिश्ता लड़की के घरवालों को मंजूर नहीं था। दोनों को अलग-अलग रखने के लिए लड़की वालों ने उसे बलिया भेज दिया था। 30 मई को लड़की वहां से लौटी तो रितेश उससे मिला। इसके बाद दोनों बिना किसी को कुछ बताए दुर्ग शिवनाथ नदी के घाट चले गए। वहां उन्होंने एक दूसरे को गमछे से बांधा और साथ ही नदी में छलांग लगा दी। गुरुवार सुबह उनका शव नदी के पानी तैरता हुआ मिला।

शिवनाथ नदी में मिला था प्रेमी जोड़े का शव।

शिवनाथ नदी में मिला था प्रेमी जोड़े का शव।

बाप ने मासूम को तालाब में फेंककर मार दिया:नाबालिग पिता को जल्दी हो गई थी संतान, इसलिए यूट्यूब से VIDEO देखकर बनाया प्लान

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

पेंड्रा में मालगाड़ी के 23 डिब्बे डिरेल:इंजन सहित पटरी से उतरकर पलटे, ट्रैक पर कोयले का ढेर, 6 ट्रेनें कैंसिल; 9 का रूट-डायवर्ट

छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में मंगलवार को कोयला ले जा रही मालगाड़ी डिरेल हो गई। इंजन सहित 23 डिब्बे...

More Articles Like This

- Advertisement -