spot_img

कोरबा कलेक्टर बंगले में 5 फीट का सांप, VIDEO:फुफकारने की आवाज सुनकर भागा सफाईकर्मी, स्नैक कैचर बोला- काटने से जा सकती थी जान

Must Read

छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में कलेक्टर अजीत वसंत के बंगले में एक जहरीला सांप निकला। - Dainik Bhaskarछत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में कलेक्टर अजीत वसंत के बंगले में एक जहरीला सांप निकला। बंगले में सांप फन फैलाए बैठा था, जिसे देखकर वहां मौजूद एक व्यक्ति घबरा गया। बंगले में मौजूद कर्मचारी और अधिकारियों को सूचना दी। RCRS संस्था ने सांप को रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया है।

- Advertisement -

मिली जानकारी के मुताबिक बंगले के आंगन में सफाईकर्मी रोज की तरह शाम होने से पहले साफ-सफाई कर रहा था। इसी दौरान उसे अचानक सांप के फुफकारने की आवाज सुनाई दी। जब उसने पलटकर देखा तो करीब 5 फीट का सांप फन फैलाए बैठा था।

सफाईकर्मी के करीब पहुंच गया था सांप

सफाईकर्मी ने बताया कि सांप मेरे करीब पहुंच गया था। डर से मैं वहां से तुरंत भागा और अन्य कर्मचारी साथियों को जानकारी दी। इसके बाद स्नैक कैचर अविनाश यादव को बुलाया गया। स्नैक कैचर अविनाश यादव ने कहा कि सांप पर नजर बनाकर रखिए वह पहुंच रहे हैं।

सांप के काटने से हो सकती थी मौत

इस दौरान बंगले में करीब 6-7 लोग मौजूद थे। स्नैक कैचर अविनाश यादव ने सांप को पकड़कर जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया है। अविनाश यादव ने बताया कि सांप बहुत खतरनाक था। अगर किसी को काट लेता तो मौत भी हो सकती थी। समय रहते अगर नजर नहीं पड़ती तो बड़ी घटना घट सकती थी।

बता दें कि बंगले में जिस वक्त सांप निकला था। उस समय कलेक्टर अजीत वसंत बंगले में मौजूद नहीं थे।

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

पंचतत्व में विलीन हुए वरिष्ठ पत्रकार सुरेश रोहरा हर किसी ने कहा, याद रखा जाएगा योगदान

Acn18. Com.पत्रकारिता और साहित्य सृजन के माध्यम से अलग-अलग विषयों को उठाने और समाज को जागृत करने वाले पत्रकार...

More Articles Like This

- Advertisement -