spot_img

महिला समेत 5 गिरफ्तार, अवैध शराब के खिलाफ पुलिस की रेड

Must Read

acn18.com/रायगढ़। कोतरारोड थाना क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री पर प्रभावी कार्रवाई के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा निर्देशन एवं एडिशनल एसपी आकाश मरकाम के मार्गदर्शन पर कोतरारोड थाना प्रभारी निरीक्षक त्रिनाथ त्रिपाठी ने आज सुबह थाने की विशेष टीम गठित की। पुलिस टीम ने ग्राम खैरपुर, छिंदटिकरा, धनागर, कुर्मापाली, गोदामडिपा और कलमी गांव में शराब रेड अभियान चलाया।टीम ने पुलिस बल और स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से संदेहियों के घरों में दबिश दी और अवैध शराब के साथ पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया।

- Advertisement -

अलग-अलग गांवों में की गई कार्रवाई में पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से महुआ शराब और देसी प्लेन शराब बरामद की। पुलिस ने आरोपी धीरज कुमार सारथी निवासी धनागर से 07 लीटर महुआ शराब, लक्ष्मी प्रसाद सतनामी निवासी कलमी से 10 पाव देसी प्लेन शराब, महिला आरोपी फूल बाई सारथी से डेढ़ लीटर महुआ शराब, रामचरण चौहान से 2 लीटर महुआ शराब और भगत लोहार से 01 लीटर महुआ शराब जब्त की। आरोपियों से कुल 14 लीटर अवैध शराब की जप्ती की गई है, जिन पर धारा 34(1), धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस ने आरोपियों को कड़ी चेतावनी दी है कि भविष्य में शराब बेचने की कोशिश की गई, तो उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस रेड में निरीक्षक त्रिनाथ त्रिपाठी के साथ प्रधान आरक्षक प्रेम सिदार, शंकर कालो, बाबूलाल पटेल और आरक्षक चंद्रेश पांडे, प्रवीण काठे, अखिलेश कुशवाहा, विकास कुजूर, टिकेश्वर यादव, शिवा प्रधान, महिला आरक्षक प्रमिला महंत, श्यामा सिदार के साथ थाना जूटमिल एवं साइबर सेल स्टाफ शामिल थे। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम

1. लक्ष्मी प्रसाद सतनामी, पिता घासी राम सतनामी, उम्र 36 वर्ष, निवासी कलमी, थाना कोतरारोड, जिला रायगढ़

2. भगत राम लोहार, पिता जय सिंह लोहार, उम्र 56 वर्ष, निवासी खैरपुर, थाना कोतरारोड़

3. रामचरण चौहान, पिता भूखा चौहान, उम्र 68 वर्ष, निवासी कौंवाताल, थाना कोतरारोड़

4. धीरज कुमार सारथी, पिता उत्तम प्रसाद सारथी, उम्र 22 वर्ष, निवासी धनागर, थाना कोतरारोड़

5. फूलबाई, पति कालूराम सारथी, उम्र 48 वर्ष, निवासी धनागर, थाना कोतरारोड़

 

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

सिविक सेंटर क्षेत्र में नगर निगम ने हटाया बेजाकब्जा,काफी समय से आसपास के लोग कर रहे थे इस पर आपत्ति

Acn18.com/नगर निगम के द्वारा कोरबा क्षेत्र में अतिक्रमण को लेकर लगातार कार्रवाई की जा रही है। अतिक्रमण उन्मूलन विभाग...

More Articles Like This

- Advertisement -