spot_img

5 देशों में बैठे खालिस्तानी आतंकियों का एक्सप्लोर खालिस्तान प्लान:पटियाला जेल में कैदियों को पढ़ा रहे आतंक का पाठ; खुफिया इनपुट के बाद NIA जांच शुरू

Must Read

दुनिया के 5 देशों में बसे 5 मोस्ट वांटेड खालिस्तानी आतंकियों की बड़ी साजिश खुफिया एजेंसियों को पता चली है। इन आतंकियों ने ‘एक्सप्लोर खालिस्तान’ प्लान बनाया है, जिसे वो पंजाब की सेंट्रल जेल पटियाला से चलाया जा रहा है। खुफिया इनपुट के बाद गृह मंत्रालय ने इस मामले की जांच एनआईए को सौंप दी है।

- Advertisement -

सूत्रों के मुताबिक प्लान यूएई में रह रहे भटिंडा के मौर कलां गांव निवासी बलजीत सिंह उर्फ बलजीत मौर, ऑस्ट्रेलिया में रह रहे गुरजंट सिंह उर्फ जंटा, कनाडा निवासी प्रिंस चौहान, अमेरिका निवासी अमन पूरेवाल और पाकिस्तान में छिपे बिलाल मानशेर ने मिलकर बनाया है।

ये पांचों खालिस्तान टाइगर फोर्स (केटीएफ) से जुड़े हुए हैं। इन्होंने पटियाला सेंट्रल जेल में सजा काट रहे खालिस्तानी आतंकी कमलजीत शर्मा से संपर्क साधा था और उसे पंजाब में खालिस्तानी नेटवर्क मजबूत करने व हथियारों की तस्करी और आतंक के लिए पैसा जुटाने की जिम्मेदारी सौंपी थी।

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

कोल इंडिया वेलफेयर बोर्ड ने एसईसीएल अस्प्ताल का किया दौरा,सुविधाओं में पाई गई कमी,बैठक में सुविधाओं पर चर्चा करने की कही बात

एसईसीएल के विभागीय अस्पतालों में स्वास्थ्य सुविधाओं के नाम पर केवल मजाक किया जा रहा है। विभागीय अस्पताल केवल...

More Articles Like This

- Advertisement -