कर्नाटक : कर्नाटक की राजनीति में हनी ट्रैप को लेकर घमासान मचा हुआ है. कर्नाटक विधानसभा में बजट सत्र की चर्चा के दौरान विजयपुरा से भाजपा विधायक बसनगौड़ा पाटिल यतनाल ने दावा किया कि सहकारिता मंत्री को फंसाने की कोशिश की गई थी. इस मामले में मंत्री केएन राजन्ना ने जवाब देते हुए बहुत बड़ा खुलासा किया है. रिपोर्ट के मुताबिक, सहकारिता मंत्री केएन राजन्ना ने चौंकाने वाला दावा किया है. उन्होंने पहले तो हनी ट्रैप में फंसाने के आरोपों को स्वीकार किया और कहा कि कई लोग कहते हैं कि कर्नाटक सीडी और पेन ड्राइव फैक्ट्री बन गया है. यह एक गंभीर आरोप है. जिसमें कहा गया है कि तुमकुरु के दो प्रभावशाली मंत्री को हनी ट्रैप में फंसाया गया है. उन दो लोगों में एक मैं भी हूं.
खाली पड़ी जमीन पर फिर गड़ी बेजा कब्जाधारियों की नजर,अतिक्रमण का प्रयास,हरे भरे पड़ों को काटने का प्रयास
इसके साथ मंत्री ने यह भी दावा किया कि सीडी और पेन ड्राइव बनाने में शामिल लोगों ने विभिन्न राजनीतिक दलों के 48 लोगों को हनी ट्रैप में फंसाया है. मंत्री ने कहा जिन लोगों की सीडी बनाई गई है वो सारे लोग अलग-अलग राजनीतिक पार्टियों से जुड़े हैं. मंत्री ने यह भी दावा किया कि यह मुद्दा केवल हमारे राज्य तक सीमित नहीं है. यह पूरे देश में फैला हुआ है, जिसमें देश भर के विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता शामिल हैं. मैं यहां अपने खिलाफ आरोपों का जवाब नहीं दूंगा.