spot_img

सुरंग में फंसे 41 मजदूर, मशीन ने दिया धोखा अब टनल में बाकी खुदाई हाथ से होगी

Must Read

acn18.com उत्तरकाशी/ उत्तरकाशी की सिलक्यारा सुरंग में फंसे 41 मजदूरों को निकालने की जद्दोजहद लगातार जारी है. आज रेस्क्यू ऑपरेशन का 14वां दिन है. रेस्क्यू में आर रही दिक्कतें के चलते मजदूरों के परिजनों के सब्र का बांध टूटता जा रहा हैउत्तरकाशी सुरंग में फंसे 41 मजदूरों को बाहर निकालने की जद्दोजहद जारी है. राहत और बचावकर्मी अपनी पूरी मेहनत के साथ मजदूरों को बाहर निकालने में जुटे हैं. एनडीएमए के अधिकारी ने एक बयान में कहा कि आज शाम तक रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा होने की उम्मीद है. मजदूरों तक पहुंचने के लिए 15 मीटर का फासला रह गया है.

- Advertisement -

हमें अभी 12-14 मीटर और जाना है- PMO के पूर्व सलाहकार

प्रधानमंत्री कार्यालय के पूर्व सलाहकार भास्कर खुल्बे ने शुक्रवार को बताया था कि हमें अभी 12-14 मीटर और जाना है. मुझे उम्मीद है कि यदि सब कुछ ठीक रहा तो शुक्रवार शाम तक अभियान समाप्त हो जाएगा है. लेकिन शुक्रवार शाम तक ड्रिलिंग ही नहीं शुरू हो सकी थी.

टनल में फंसे हैं 8 राज्यों के 41 मजदूर

बता दें कि उत्तराखंड की उत्तरकाशी टनल में आठ राज्यों के 41 मजदूर फंसे हुए हैं. इनमें से सबसे ज्यादा 15 मजदूर झारखंड के हैं. इसके अलावा उत्तर प्रदेश (8), ओडिशा के 5, बिहार के 5, पश्चिम बंगाल के तीन, उत्तराखंड और असम के 2-2 जबकि हिमाचल प्रदेश के एक मजदूर सुरंग में फंसे हुए हैं.

कथावाचक जया किशोरी ने किए बाबा महाकाल के दर्शन, भस्मारती में शामिल होकर बोलीं- स्वयं को बाबा के करीब पाया

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

सिविक सेंटर क्षेत्र में नगर निगम ने हटाया बेजाकब्जा,काफी समय से आसपास के लोग कर रहे थे इस पर आपत्ति

Acn18.com/नगर निगम के द्वारा कोरबा क्षेत्र में अतिक्रमण को लेकर लगातार कार्रवाई की जा रही है। अतिक्रमण उन्मूलन विभाग...

More Articles Like This

- Advertisement -