spot_img

स्टील प्लांट के ब्लास्ट फर्नेस में विस्फोट से झुलसे 4 कर्मचारी, 2 को किया रायपुर रेफर…

Must Read

जगदलपुर। नगरनार स्थित स्टील प्लांट के ब्लास्ट फर्नेस में शॉर्ट सर्किट से चार कर्मचारी झुलस गए, इनमें से गंभीर रूप से घायल दो कर्मचारियों को रायपुर रेफर किया गया है. वहीं अन्य दो कर्मचारियों का इलाज जगदलपुर के महारानी अस्पताल में किया जा रहा है.

- Advertisement -

हादसा प्लांट एरिया के भीतर ब्लास्ट फर्नेस में ब्रेकर मेंटेनेंस के काम के दौरान हुआ. इस काम के लिए प्लांट प्रबंधन ने दो निजी कंपनियों के कर्मचारी को तैनात कर रखा था. कार्य के दौरान यूनिट में शॉर्ट सर्किट होने से विस्फोट हुआ. इससे वहां काम कर रहे सीनियर टेक्नीशियन तापस नायक, सीमेंस कंपनी के महेंद्र कुमार, लहरे सिंह और अमरेंद्र कुमार चौधरी के अलावा इंटरप्राइजेज के देवेंद्र नाग बुरी तरह झुलस गए.

ब्लास्ट फर्नेस में विस्फोट की आवाज दूर तक सुनाई दी, जिसके बाद अन्य कर्मचारी मेंटेनेंस यूनिट की ओर पहुंचे, जहां कर्मचारियों की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें तुरंत उपचार के लिए महारानी अस्पताल भर्ती किया गया. इनमें से दो लोगों की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें रायपुर रेफर किया गया है.

    377FansLike
    57FollowersFollow
    377FansLike
    57FollowersFollow
    Latest News

    बस्तर आईजी का बड़ा बयान माओवादी का बड़ा लीडर पुलिस के राडार पर

    जगदलपुर बस्तर आईजी का बड़ा बयान माओवादी का बड़ा लीडर पुलिस के राडार पर जंगल जमीन हवा में छुपे माओवादियों को ढूंढ...

    More Articles Like This

    - Advertisement -