spot_img

रिसदी में फूड प्वाइजनिंग का शिकार हुए 4 बच्चे, सभी को भर्ती कराया गया सरकारी अस्पताल में

Must Read

acn18.com कोरबा/ठंडी के सीजन में सब्जियों का प्रयोग संभलकर करने की आवश्यकता है। जरा सी असावधानी होने पर लेने के देने पड़ सकते हैं। ऐसे ही एक मामले में रिसदी के चार बच्चे फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गए। उन्हें कोरबा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

- Advertisement -

निजी ट्रांसपोर्ट कंपनी में ट्रक ड्राइवर के काम से जुड़े राजकुमार एक्का की पत्नी का निधन कुछ वर्ष पहले हो गया है। उनके चार बच्चे रिसदी में रहकर पढ़ाई करते हैं। बच्चों ने सिगड़ी पर भोजन तैयार किया और विद्यालय जाने से पहले उपयोग किया। इसी के साथ उनकी स्थिति बिगड़ गई। बड़ी बेटी दुर्गेश्वरी और दुर्गेश उल्टी शुरू हो गई जबकि दुर्गा और किरण को चक्कर आने लगे। बताया गया कि हालात ऐसे हो गए बच्चे इस दौर में कुछ नहीं कर सके। उन्होंने किसी तरह पिता को फोन लगाया। बाद में यहां पहुंची एंबुलेंस के जरिए बच्चों को अस्पताल भिजवाआ गया।

फूड प्वाइजनिंग के शिकार इन चारों बच्चों को सरकारी अस्पताल में उचित उपचार दिया गया और इन्हें स्वस्थ कर लिया गया । चिकित्सकों का मानना है कि अलग-अलग कारणों से कई मौकों पर सब्जी और अन्य चीजों का उपयोग करने के बाद लोग फूड प्वाइजनिंग जैसी घटनाओं का शिकार हो जाते हैं। लोगों को सलाह दी जा रही है कि खासतौर पर ठंडी के सीजन में सब्जियों का उपयोग करने से पहले उन्हें बेहतर तरीके से छाटने के साथ बॉयल कर लिया जाए। ऐसा करने से दुष्परिणाम की आशंका नहीं रहेगी

200 मेगावाॅट बिजली घर से सामानों की चोरी,सीएसईबी पुलिस ने तीनों आरोपियों को किया गिरफ्तार

377FansLike
57FollowersFollow


v

377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

कीचड़ में तब्दील हुआ गेवरा स्टेडियम,कार्यक्रम के आयोजन के कारण स्थिती हुई निर्मित,खिलाड़ियों में देखी गई नाराजगी

Acn18.com/एसईसीएल प्रबंधन के कारण गेवरा और दीपका क्षेत्र के क्रिकेट और फुटबॉल के खिलाड़ी इन दिनों काफी नाराज है।...

More Articles Like This

- Advertisement -