acn18.com कोरबा/शासकीय मेडिकल कॉलेज कोरबा की स्थापना के बाद से लगातार यहां मरीजों को सुविधा देने का काम किया गया है। इसके साथ ही उनसे जुड़ी सेवा को भी बढ़ाया गया है। इसी का नतीजा है कि यहां पर प्रतिवर्ष संस्थागत प्रसव के मामलों में 30% की बढ़ोतरी हुई है।
भारत सरकार के द्वारा छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में शासकीय मेडिकल कॉलेज की स्थापना को वर्ष 2020 में मंजूरी दी गई और इसके साथ आगे का काम शुरू हुआ। मेडिकल कॉलेज में हर स्तर पर कार्यों को बेहतर किया गया और मरीज को लाभ देने की कोशिश की गई। स्त्री रोग विभाग के अध्यक्ष डॉक्टर आदित्य सिसोदिया बताते हैं कि महिलाओं से संबंधित सेवाओं को काफी अच्छा किया गया है। बड़ी संख्या में महिलाएं यहां से लाभान्वित हो रही है। बीते वर्षों के मुकाबला वर्ष 2023 में 3500 प्रसव हमारे यहां हुए हैं। डॉक्टर सिसोदिया ने बताया कि प्रतिवर्ष संस्थागत प्रसव के मामलों में 30% की बढ़ोतरी दर्ज हुई है। इसलिए हमने मेडिकल कॉलेज में प्रसव से संबंधित सीट को लगभग तीन गुना बढ़ा दिया है।बताया गया कि सामान्य और सिजेरियन प्रसव के मामले में महिलाओं को अस्पताल लाने और उनके घर तक पहुंचाने के लिए निशुल्क वाहन की सुविधा दी जा रही है जबकि प्रोत्साहन राशि की व्यवस्था भी सरकार की ओर से की गई है। जिस तरह से मेडिकल कॉलेज में सुविधाओं का विस्तार किया गया है उसी का नतीजा है कि कोरबा के साथ-साथ आसपास के कई जिलों के लोग उपचार के लिए यहां तक पहुंच रहे हैं