spot_img

3 लेयर में होगी G-20 की सुरक्षा:50 देश के प्रतिनि​धि होंगे शामिल, 12 ASP, 25 DSP, 50 SI और 600 जवानों की ड्यूटी, ड्रोन से निगरानी

Must Read

Acn18.com/रायपुर में 18 और 19 सितंबर को आयोजित होने वाली जी 20 की बैठक को लेकर रायपुर पुलिस के अधिकारियों ने तैयारी पूरी कर ली है। नवा रायपुर के निजी होटल में आयोजित फाइनेंस ट्रैक पर फोर्थ फ्रेमवर्क वर्किंग ग्रुप मीटिंग में 50 देशों के प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे। प्रतिनि​धियों को आयोजन के दौरान परेशानी ना हो और उनकी सुरक्षा में चूक ना हो, इसके लिए रायपुर पुलिस के अ​धिकारियों ने 650 से ज्यादा अ​धिकारी-कर्मचारियों को मुस्तैद करने का निर्णय लिया है।

- Advertisement -

अफसरों और 600 जवानों की ड्यूटी

जी 20 की बैठक के मद्देनजर पुलिस के अ​धिकारियों ने 12 एएसपी, 25 डीएसपी, 50 इंस्पेक्टर और 600 जवानों की ड्यूटी लगाई है। अति​थियों और उनकी सुरक्षा में आए कर्मियों को संवाद करने में परेशानी ना हो, इसलिए अंग्रेजी के अच्छे जानकार अ​धिकारियों-कर्मचारियों को इस दल में शामिल किया गया है। अंग्रेजी अच्छी समझने वाले और बोलने वाले अ​धिकारी-कर्मचारी सुरक्षाकर्मियों के पहले लेयर में रहेंगे। आवश्यकता पड़ने पर यह प्रतिनि​धियों और उनके सुरक्षाकर्मियों से चर्चा करेंगे और उनकी समस्याओं का समाधान करेंगे।

ड्रोन-खोजी कुत्तों का दल रहेगा पदस्थ

जी 20 आयोजन के मद्देनजर कार्यक्रम स्थल में ड्रोन और खोजी कुत्तों के दल को पदस्थ किया जाएगा। खोजी कुत्तों से कार्यक्रम स्थल और आस-पास के इलाकों का जायजा लेने के बाद क्लीरियंस दिया जाएगा। क्लीरियंस मिलने के बाद कंट्रोल रूम में बैठक ड्रोन से कार्यक्रम स्थल और आस पास के इलाकों की निगरानी की जाएगी। कार्यक्रम स्थल के आस पास कुछ संदिग्ध गतिवि​धियां दिखेंगी, तो कंट्रोल रुम में बैठे अधिकारी तत्काल प्वांइट में तैनात पुलिसकर्मियों को उनकी सूचना देंगे और ​जांच करके निराकरण करेंगे।

रूट प्लान भी तैयारी

नवा रायपुर के निजी होटल में कार्यक्रम का आयोजन होना है। इसलिए पुराने शहर में किसी तरह की यातायात व्यवस्था में बदलाव नहीं किया जाएगा, लेकिन दूसरे देशों से आए प्रतिनि​धियों के मूवमेंट होने पर ही नवा रायपुर के कुछ मार्ग प्रभावित होंगे। उसके लिए प्लान तैयार कर लिया गया है। इसके साथ ही कार्यक्रम स्थल और आस पास के इलाके को सील कर दिया जाएगा। वहां से गुजरने वाले हर व्य​क्ति को जांच के बाद ही आगे जाने की एंट्री दी जाएगी।

तीन दिन पहले जवान होंगे तैनात

पुलिस अ​धिकारियों ने बताया कि कार्यक्रम के दिन से तीन दिन पूर्व ही जवानों को नवा रायपुर में प्वाइंट बनाकर पदस्थ कर दिया जाएगा। जवानों का नेतृत्व राजपत्रित अ​​धिकारी करेंगे। रायपुर जिले में पदस्थ पुलिस कर्मियों के अलावा लाइन और दूसरे जिलों से पुलिस अ​धिकारियों और जवानों को पदस्थ किया जाएगा। तीन लेयर में प्रतिनि​धियों की सुरक्षा होगी।

प्रतिनिधियों को तीन लेयर की सुरक्षा

रायपुर सिटी एएसपी अ​भिषेक माहेश्वरी ने बताया कि जी20 आयोजन के मद्देनजर ड्रोन और डॉग स्क्वॉड से निगरानी के अलावा 650 से ज्यादा अ​धिकारी-कर्मचारियों को सुरक्षा के लिए पदस्थ जाएगा। प्रतिनिधियों को तीन लेयर की सुरक्षा दी जाएगी। कार्यक्रम स्थल में तीन दिन पूर्व ही पुलिसकर्मियों को प्वाइंट बनाकर तैनात कर दिया जाएगा। आयोजन के दिन कार्यक्रम स्थल और आस पास इलाके में रूट डायवर्ट किया जाएगा और सुरक्षा की दृ​ष्टि से आने जाने वाले लोगों को जांच से गुजरना होगा।

377FansLike
57FollowersFollow


v

377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

*मुख्यमंत्री की पहल: स्वास्थ्य विभाग में 650 पदों पर होगी जल्द भर्ती*

Acn18. Com.मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की पहल पर राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ एवं बेहतर बनाने के...

More Articles Like This

- Advertisement -