acn18.com । होलिका दहन के दिन कोरबा जिले के गिधौरी गांव में हुए एक घटनाक्रम में 3 साल की बालिका अमृता कवर की मौत हो गई। जबकि एक ही परिवार के 6 अन्य लोगों की तबीयत खराब हो गई। फूड प्वाइजनिंग को इसका सबसे बड़ा कारण बताया गया है। मृत बालिका भी इसी परिवार का सदस्य थी। खबर के मुताबिक इन सभी लोगों ने सुबह अपने घर पर चाय रोटी का सेवन किया था कुछ देर के बाद ही अचानक उनकी हालत खराब हो गई। उरगा पुलिस थाना के अंतर्गत हुए इस घटनाक्रम की खबर मिलने पर सभी पीड़ित को 108 एंबुलेंस के माध्यम से मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया। बताया गया कि मृतका के माता-पिता और चाचा चाचा इन पीड़ितों में शामिल हैं जिनमें से दो की स्थिति नाजुक बनी हुई है। त्यौहार के दिन हुए इस घटना से पूरे गांव में अजीब स्थिति निर्मित हो गई है


