acn18.com कोरबा/महाराष्ट्र के अहमदनगर कोतवाली क्षेत्र में 30 वर्षीय गर्भवती युवती की मौत और उसके पास मिली डायरी के आधार पर पुलिस की टीम की जांच के लिए कोरबा पहुंची है। पता चला है कि मृतिका कोरबा नगर की निवासी थी। आगे की जांच में संबंधित तथ्यों का खुलासा होने की उम्मीद जताई जा रही है।
इस फोटो को देखिए और स्मृति पर जोर डालिये की आखिर जीन्स और कुर्ती पहने ये युवती है कोंन। इसका वास्ता कोरबा से होना बताया जा रहा है। इस युवती की लाश 29 नवंबर को मिली महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले के कोतवाली पुलिस थाना के अंतर्गत एक स्थान पर। अपने स्तर पर पुलिस ने जांच पड़ताल की और मर्ग कायम किया। शुरुआती जांच में मिले तथ्यों के बाद में सब इंस्पेक्टर मनोज कचरे के साथ पुलिस की टीम कोरमा भेजी गई । सीएसईबी पुलिस चौकी पहुंच कर इस टीम ने इस मामले की जानकारी दी। उप निरीक्षक मनोज कचरे ने बताया कि मृतिका अज्ञात है जिसके फोटो हमारे पास उपलब्ध है।
इस मामले में महाराष्ट्र पुलिस को मृतका के पास से एक डायरी मिली है जिसमें में 5 लोगों के नाम दर्ज है। महिला की डायरी में सीएसईबी चौक क्षेत्र का उल्लेख भी है। इस आधार पर मामले की गहराई में जाने की कोशिश की जा रही है।
पुलिस ने बताया कि मृतका 3 माह के गर्भ से थी जिसकी पत्थर से कुचल कर हत्या की गई है।
पिछले कुछ दिनों से श्रद्धा हत्याकांड उसका मामला चौतरफा गरमाया हुआ है जिसकी हत्या करने के बाद उसके 36 टुकड़े कर दिए गए। इसके अलावा और भी हिस्सों से इस प्रकार के मामले सामने आ रहे हैं जिनमें पाशविक प्रवृत्ति साफ झलकती है। कहा तो यह भी जा रहा है कि टारगेट करने के साथ इस प्रकार की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। इस प्रकार की घटनाएं रोकने के लिए कानून को सख्त किया गया है लेकिन आगे की प्रक्रियाओं का लचीलापन इतना ज्यादा है कि आखिरकार गवाहों का मूड बदल जाता है या फिर अंतिम स्थिति आते-आते आरोपी बरी कर दिए जाते हैं। इन कारणों से महिला संबंधी अपराधों का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है और आरोपियों के हौसले बुलंद हो रहे हैं।
रायपुर : बच्चों ने ड्रोन टेक्नोलॉजी को समझा और स्वयं उड़ाना भी सीखा