Acn18.com/प्रदेश के कोरबा जिले में समय पर सही उपचार नहीं मिल पाने के कारण सर्पदंश से पीड़ित एक 23 वर्षीय युवक की मौत हो गई। मामला कटघोरा थाना क्षेत्र के ग्राम रजकम्मा का है जहां रहने वाली अपनी बड़ी मां के घर खेती किसानी का काम करने गए अजय मरावी को सोने के दौरान जहरीले सांप ने काट लिया। घटना सामने आने के बाद पीड़ित को तत्काल अस्पताल ले जाने के बजाए परिजन गांव में रहने वाले झोलाछाप चिकित्सक के यहां ले गए,जहां उसने युवक को अस्पताल ले जाने की नसीहत दी। जिसके बाद अजय को तत्काल कटघोरा के अस्पताल ले जाया गया। मामला गंभीर होने के कारण चिकित्सकों ने उसे कोरबा स्थित मेडिकल काॅलेज रिफर कर दिया जहां उपचार मिलने से पहले ही अजय सांसे थम गए। उपचार मिलने में देरी होने के कारण युवक की मौत हो गई। बताया जा रहा है,कि जल्द ही अजय का विवाह होने वाला था लेकिन उससे पहले ही युवक का अंत हो गया जिससे पूरे परिवार में मातम का माहौल पसर गया है।
सर्पदंश से थमी 23 वर्षीय युवक की सांसे,उपचार मिलने में हुई देरी,जल्द ही मृतक का होने वाला था विवाह
More Articles Like This
- Advertisement -