spot_img

महज 2 वर्ष तक सुहागन की जिंदगी जीने वाली 22 वर्षीय ममता की करंट लगने से मौत हो गई। मौत का कारण मृतका के पति ने करंट बताया है तो वही पिता ने मौत को संदिग्ध बताते हुए जांच की मांग की है

Must Read

मेडिकल कॉलेज कोरबा में आज येसा मामला सामने आया जिसमें दो वर्ष पहले ही जिस ममता ने जय माल डालकर महेंद्र दिवाकर से विवाह किया था उसकी संदिग्ध मौत हो गई। कुसमुंडा थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम गिद्धोरा निवासी महेंद्र दिवाकर अपनी पत्नी ममता के शव के साथ मेडिकल कॉलेज कोरबा पहुंचा। उसने बताया कि उसकी पत्नी कमरे में पोछा लगा रही थी तभी करंट की चपेट में आ गई। प्लग निकालकर करंट से ममता को अलग कर कुसमुंडा पुलिस को सूचना दी गई ।पुलिस ने आवश्यक खानापूर्ति कर लाश को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज कोरबा भेज दिया। महेंद्र बताता है कि जब वह काम से वापस लौटा तो उसने अपनी पत्नी को करंट की चपेट में आया पाया
मृतिका ममता के पिता संतोष ने बताया की 2 वर्ष पहले उसने अपनी बड़ी बिटिया ममता का विवाह महेंद्र के साथ किया था। संतोष को संदेह है कि ममता के गर्दन पर जो निशान है वह मारपीट के हैं। ममता के साथ मारपीट की गई जिसके कारण उसकी मौत हो गई ।
अपने ससुर के कथन को असत्य बताते हुए महेंद्र कहता है कि उसकी पत्नी करंट की चपेट में ही आकर मौत को प्राप्त हुई है बहरहाल कारण जो भी हो 22 वर्षीय ममता ने सिर्फ दो वर्ष तक ही दांपत्य जीवन में रहने के पश्चात इस असार संसार को अलविदा कह दिया है। कुसमुंडा पुलिस इस मामले की जांच कर रही है इसके उपरांत ही मौत के वास्तविक कारणो का खुलासा हो सकेगा

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

पंचतत्व में विलीन हुए वरिष्ठ पत्रकार सुरेश रोहरा हर किसी ने कहा, याद रखा जाएगा योगदान

Acn18. Com.पत्रकारिता और साहित्य सृजन के माध्यम से अलग-अलग विषयों को उठाने और समाज को जागृत करने वाले पत्रकार...

More Articles Like This

- Advertisement -