Acn18.com/छत्तीसगढ़ में दो अलग-अलग सड़क हादसे में 2 लोगों की जान चली। जबकि एक महिला सहित 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पहला मामला कांकेर जिले में हुआ। यहां NH- 30 पर लखनपुरी गांव के पास तेज रफ्तार यात्री बस क्रमांक CG 04 NL 6411 और बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर के बाद बाइक सवार बस के आगे वाले पहिए में फंस गया। बस युवक को करीब 20 मीटर तक घसीटते आगे चली गई। जिससे उसकी मौत हो गई।
वहीं दूसरी घटना कोंडागांव के जयस्तंभ चौक की है। यहां शुक्रवार दोपहर को एक तेज रफ्तार बस ने सिग्नल तोड़ते हुए पैदल यात्रियों और एक बाइक सवार कमलेश नेताम को कुचल दिया। हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई। जबकि एक महिला सहित 3 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। जिला अस्पताल में घायलों को भर्ती कराया गया है। कमलेश बनियागांव का रहने वाला था।
पहला मामला
ट्रक को ओवरटेक करने की कोशिश में हादसा
बाइक सवार ने लापरवाहीपूर्वक ट्रक को ओवरटेक करने की कोशिश की, जिसके चलते वह अनकंट्रोल होकर सामने से आ रही यात्री बस की चपेट में आ गया। जानकारी के मुताबिक गुरुवार शाम 4 बजे छम्मन तिवारी (19) अपनी बाइक से लखनपुरी की ओर जा रहा था।
यात्री बस कांकेर से चारामा की तरफ आ रही थी। इसी दौरान बाइक सवार की सीधे बस से टक्कर हो गई। हादसे के बाद बस ड्राइवर भाग गया। मृतक छम्मन तिवारी कानापोड़ का रहने वाला था।
बस चालक वाहन छोड़कर फरार
सूचना मिलते ही चारामा पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने पंचनामा की कार्रवाई कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। बस चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और चालक की तलाश में जुटी है।
सुरक्षा के लिए कड़े कदम उठाने की मांग
स्थानीय लोगों ने बताया कि यह लगातार दूसरी घटना है। इस मार्ग पर तेज रफ्तार वाहनों की आवाजाही लगातार दुर्घटनाओं का कारण बन रही है। उन्होंने प्रशासन से सड़क सुरक्षा के उपाय करने और स्पीड कंट्रोल के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की है।
दूसरा मामला
हादसे के बाद बस चालक फरार
कोंडागांव में जयस्तंभ चौक के पास हुए हादसे के बाद अफरा-तफरी मच गई। लोगों ने तुरंत घायलों को संभाला और एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया। वहीं, बस चालक बस को बीच सड़क पर छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है और आरोपी चालक की तलाश तेज कर दी गई है।
लोगों में आक्रोश, लगाया जाम
हादसे से नाराज लोगों ने कुछ देर के लिए सड़क पर जाम लगा दिया और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। लोगों का कहना है कि जयस्तंभ चौक जैसे व्यस्त जगहों पर ट्रैफिक नियमों का खुलेआम उल्लंघन हो रहा है और तेज रफ्तार बसें शहर की सड़कों पर मौत बनकर दौड़ रही हैं।