spot_img

2 दोस्तों पर लोहे के पंजे से हमले, हत्या की कोशिश

Must Read

acn18.com/  रायगढ़। जिले में मारपीट की घटना घटित हुई है। जिसमें 2 दोस्तों को 3 युवकों ने मिलकर लात घूसो के साथ ही हाथ में लोहे का पंजा पहन कर जमकर पीटा है। इससे दोनों घायल हो गए। घटना पुसौर थाना क्षेत्र की है। मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम तडोला का रहने वाला कमलेश नंदे 24 साल गांव के गोपाल सिदार की बहन से शादी किया था। इसी बात को लेकर गोपाल सिदार पुरानी रंजिश रखा हुआ था। बीती रात कमलेश अपने दोस्त हेससागर साव के साथ कबड्डी देखने तडोला खाल्हे पारा मोटर सायकिल से गया था। रात में तकरीबन साढ़े 9 बजे दोनों वापस आ रहे थे।

- Advertisement -

तभी गोपाल सिदार, राजेश भास्कर, दारा सिदार व उनके साथी उन्हें देखकर पुरानी रंजिश को लेकर उनके साथ गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देने लगे। इसके बाद गोपाल सिदार ने डंडा व हाथ में लोहे का पंच पहनकर कमलेश व उसके दोस्त हेमसागर साव के सिर पर मार दिया। साथ ही राजेश व दारा ने भी डंडा व लात घूसों उनकी पीटाई कर दी। जिससे उनके सिर व शरीर के अन्य हिस्सों पर चोट पहुंची। इस दौरान आसपास के लोगों ने बीच बचाव किया। घटना के बाद घायलों को ईलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। वहीं कमलेश ने मामले की सूचना थाना में दी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध कायम कर मामले में जांच शुरू कर दी है।

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

एनएच में ओवर स्पीड कार डिवाइडर से टकराई, दो युवातियों की मौत, ड्राइवर गंभीर

Acn18. Com नेशनल हाईवे संख्या 130 बी पर चैत्मा के डिस्पोजल फैक्ट्री के पास हुए दर्दनाक हादसे में चार...

More Articles Like This

- Advertisement -