ACN18.COM कोरबा/कोरबा के रामपुर इलाके के बाद करतला विकासखंड के कनकी गायब में आकाशीय बिजली गिरने की घटना में 2 प्रवासी पक्षियों की मौत हो गई। लगातार हो रही इन घटनाओं ने लोगों को दुखी कर दिया है । वही वन विभाग की चिंता और चुनोतियाँ बढ़ा दी है।
खबर के अनुसार कोरबा से 15 किमी दूर कनकी गाँव में प्राचीन शिव मंदिर के पास वीदेशी पक्षियों की आमदरफ्त बीते कुछ वर्षों से होती रही है। प्रजनन के बाद ये पक्षी अपने देश लौट जाते है। स्तानीय स्तर पर सुरक्षा के लिए वन विभाग ने पीपल पेड़ के नीचे जाल लगाया है। इससे गिरकर होने वाली मोत का खतरा कम हुआ है। जबकि हाल ही में 2 पक्षियों की मौत आकाशीय बिजली की चपेट में आने से हुई है।
विज्ञान के जानकार बताते हैं कि आसमान में धनात्मक और ऋणात्मक आवेशित बादल उमड़ते-घुमड़ते हुए जब एक-दूसरे के पास आते हैं तो टकराने (घर्षण) से उच्च शक्ति की बिजली उत्पन्न होती है। इससे दोनों तरह के बादलों के बीच हवा में विद्युत-प्रवाह गतिमान हो जाता है। विद्युत-धारा प्रवाहित होने से रोशनी की तेज चमक पैदा होती है।
बारिश के मौसम में होने वाली इस तरह की घटनाओं के मद्देनजर लोगों को सलाह दी जा रही है कि वह बाइक, बिजली या टेलीफोन का खंभा तार की बाड़ और मशीन आदि से दूर रहें। तालाब और जलाशयों से दूर रहें यदि आप पानी के भीतर हैं, अथवा किसी नाव में हैं तो तुरंत बाहर आ जाएं । यदि आकाशीय बिजली चमक रही है और आपके सिर के बाल खड़े हो जाएं व त्वचा में झुनझुनी होने लगे तो फौरन नीचे झुककर कान बंद कर लें।