spot_img

बिलासपुर में कोरोना के 19 मरीज मिले:100 से ज्यादा हुए एक्टिव केस, प्रतिदिन 2400 लोगों की जांच करने का टारगेट

Must Read

Acn18.com/बिलासपुर में स्वास्थ्य विभाग की उदासीनता और लोगों की लापरवाही के चलते कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रहे हैं। बुधवार को एक ही दिन में 19 नए मरीज मिले हैं। इसके साथ ही एक्टिव मरीजों की संख्या 100 के पार पहुंच गई है। विभाग ने बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सेंपलिंग और टेस्टिंग बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। इसके बाद भी एक दिन में महज 500 से कम लोगों की जांच की जा रही है। जबकि, रोज 2400 लोगों की जांच करने का टारगेट रखा गया है।

- Advertisement -

पिछले तीन दिनों के भीतर जिन्हें भी कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हो रही है, उनमें सभी शहरी क्षेत्र के हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि शहर में संक्रमण तेजी से फैल रहा है। लोग कोरोना संक्रमण को लेकर जागरूमक नहीं हैं। यही वजह है कि उनकी लापरवाही के चलते एक बार फिर कोरोना का संक्रमण फैल रहा है। स्थिति यह है कि रोज मरीजों की संख्या बढ़ रही है।

साल का बड़ा आंकड़ा
इस साल का सबसे बड़ा आंकड़ा है, जिसके मुताबिक अब 100 से ज्यादा मरीज हो गए हैं। राहत की बात है कि अभी किसी मरीज की हालत गंभीर नहीं है और उन्हें होम आइसोलेशन में रखा गया है। लेकिन, बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है। ऐसे में लोगों को कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपील की जा रही है।

सरकारी अस्पतालों में नियमों का पालन नहीं
सरकारी अस्पताल के डॉक्टर और पदाधिकारी यह जरूर कह रहे हैं कि भीड़ से बचे और मास्क लगाएं। लेकिन, उनके अस्पतालों में लगने वाली भीड़ नियंत्रित नहीं है। न ही स्टाफ कोरोना गाइड लाइन का पालन कर रहे हैं। सबसे ज्यादा परेशानी जिला अस्पताल और सिम्स के मरीजों को हो रही है।

2400 सैंपलिंग का लक्ष्य
संक्रमण के मामलों को देखते हुए एक बार फिर कोरोना जांच पर जोर दिया जा रहा है। इसी को लेकर सीएमएचओ डॉक्टर अनिल श्रीवास्तव ने रोजाना कम से कम 2400 जांच का लक्ष्य दिया है। इसके लिए उन्होंने सभी ब्लाक मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना जांच शुरू करवा दिया है। शहरी क्षेत्र में तिलक नगर स्थित सामुदायिक भवन में कोरोना जांच सेंटर संचालित किया जा रहा है।

489 का किया गया टेस्ट
बुधवार को 489 लोगों की कोरोना जांच की गई है। इसमे 19 मरीज मिले है, जिसमें ज्यादातर मरीज शहरी इलाकों से हैं। नए मरीजों में नगंगा कॉलोनी, सीपत रोड, आसमां सिटी सकरी, साकेत अपार्टमेंट अग्रसेन चौक, देवरीखुर्द, न्यू लोको कॉलोनी, लिंगियाडीह, राजकिशोर नगर, डोंगरीपारा कोटा, पासिद बिल्हा के लोग शामिल हैं।

कोरोना से बचने करे इन नियमों का पालन

  • सैनिटाइजर या फिर हैंडवाश या साबुन से हाथ को बार-बार धोएं।
  • शारीरिक दूरी का पालन करें।
  • बिना मास्क पहने घर से न निकलें।
  • भीड़भाड़ वाली जगह पर जाने से बचें।
  • किसी भी तरह के कोरोना लक्षण आने पर तत्काल स्वास्थ्य विभाग को जानकारी दें और डॉक्टर से मिले.
  • पौष्टिक भोजन का सेवन करें।
  • बेवजह घर से न निकलें।
  • बच्चों व बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखें।
377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

देवेंद्र फड़नवीस दिल्ली के लिए रवाना,रात में शाह से मिलेंगेः इसके बाद CM के नाम का ऐलान संभव; आदित्य शिवसेना ठाकरे के नेता...

Acn18.com.का अगला सीएम कौन होगा, इसका ऐलान आज रात या कल सुबह हो जाएगा। देवेंद्र फडणवीस दिल्ली रवाना हो...

More Articles Like This

- Advertisement -