मानसून सीजन में हुई भारी बारिश ने कई राज्यों में तबाही मचा दी है। हिमाचल प्रदेश में पिछले 40 दिनों में 187 लोगों की जान जा चुकी है, वहीं 34 लोग लापता हैं। तेलंगाना में एक हफ्ते में 18 लोगों की मौत हो गई। करीब 12,000 लोगों को राहत शिविरों में पहुंचाया गया है।
उधर, उत्तराखंड के चमोली में रविवार (30 जुलाई) को सुबह पहाड़ों से पत्थर गिरने के बाद बद्रीनाथ नेशनल हाईवे को बंद करना पड़ा। हालांकि 2 घंटे बाद हाईवे खोल दिया गया। शनिवार (29 मई) को जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले के एक गांव में बादल फट गया। जिससे सात घर, एक मस्जिद और दो स्कूल क्षतिग्रस्त हो गए।
चमोली के लामबगढ़ नाले में पानी बढ़ने के चलते गाड़ियों को पुलिस की मदद से निकाला गया। कई गाड़ियों को पुलिस ने धक्के लगाकर निकाला।
चमोली के लामबगढ़ नाले में पानी बढ़ने के चलते गाड़ियों को पुलिस की मदद से निकाला गया। कई गाड़ियों को पुलिस ने धक्के लगाकर निकाला।