spot_img

इस मंदिर में चढ़ा 17 करोड़ का चढ़ावा, 68 किलो चांदी, 15 सोने के बिस्किट, भक्तों ने दिल खोल दिया दान

Must Read

acn18.com उदयपुर. मेवाड़ के कृष्ण धाम श्रीसांवलिया सेठ जी के भंडार से निकाली राशि की गिनती 4 राउंड में पूरी हुई. पिछले महीने की ही तरह इस बार भी रिकॉर्ड तोड़ सोना-चांदी और नकदी मिली है. भंडार और ऑनलाइन मिले रुपयों की गिनती के बाद कुल 17 करोड़ 12 लाख 74 हजार 984 रुपए की राशि मिली. इस महीने करीब 68 किलो चांदी और 1 किलो 850 ग्राम सोना भी मिला. इस भंडार से 100-100 ग्राम के 15 सोने के बिस्किट भी मिले.

- Advertisement -
चढ़ावे में केवल नगद ही नहीं बल्कि सोने-चांदी के जेवरात, सोने के बिस्किट और अन्य प्रकार की तमाम चीजें निकलती हैं.

चढ़ावे में केवल नगद ही नहीं बल्कि सोने-चांदी के जेवरात, सोने के बिस्किट और अन्य प्रकार की तमाम चीजें निकलती हैं.

17 करोड़ से ज्यादा की राशि मिली
मंडफिया स्थित कृष्णधाम श्री सांवलिया जी में चतुर्दशी पर 5 जून को भंडार खोला गया. चौथे राउंड और आखिरी राउंड में 3 करोड़ 19 लाख 69 हजार 984 रुपयों की गिनती हुई है. चारों चरणों में 13 करोड़ 47 लाख 85 हजार 984 रुपयों की काउंटिंग हुई. इसके अलावा ऑनलाइन और भेंट कक्ष से 3 करोड़ 64 लाख 89 हजार रुपए मिले. कुल मिलाकर 17 करोड़ 12 लाख 74 हजार 984 रुपए सांवरा सेठ को चढ़ाए गए थे.

नगदी की बात करें तो मंदिर में जब मई-जून का खजाना खोला गया तो उसमें से 17 करोड़ रुपये और करीब 2 किलो सोना-चांदी मिला है. इसके अलावा, सोने के 15 बिस्किट भी मिले हैं. इस धनराशि की काउंटिंग करीब चार राउंड में पूरी हो सकी.

किसी भक्त ने भंडार में 100-100 ग्राम के 15 बिस्किट चढ़ाएं
डेढ़ किलो से ज्यादा सोना और 68 किलो से ज्यादा चांदी मिली. 100-100 ग्राम के 15 सोने के बिस्किट भी निकले. वहीं भेंट कक्ष से कुल 144 ग्राम सोना निकला. यानी कुल 1 किलो 849 ग्राम 510 मिलीग्राम सोने की प्राप्ति हुई है.इसके अलावा रिकॉर्ड तोड़ 68 किलो 6 ग्राम 500 मिलीग्राम चांदी भी मिली. इसमें से 17 किलो 550 ग्राम चांदी भंडार से और 51 किलो 5 ग्राम 500 मिलीग्राम चांदी भेंट कक्ष से मिली.

चढ़ावे में केवल नगद ही नहीं बल्कि सोने-चांदी के जेवरात, सोने के बिस्किट और अन्य प्रकार की तमाम चीजें निकलती हैं.

चढ़ावे में केवल नगद ही नहीं बल्कि सोने-चांदी के जेवरात, सोने के बिस्किट और अन्य प्रकार की तमाम चीजें निकलती हैं.

नगदी की बात करें तो मंदिर में जब मई-जून का खजाना खोला गया तो उसमें से 17 करोड़ रुपये और करीब 2 किलो सोना-चांदी मिला है. इसके अलावा, सोने के 15 बिस्किट भी मिले हैं. इस धनराशि की काउंटिंग करीब चार राउंड में पूरी हो सकी.

नगदी की बात करें तो मंदिर में जब मई-जून का खजाना खोला गया तो उसमें से 17 करोड़ रुपये और करीब 2 किलो सोना-चांदी मिला है. इसके अलावा, सोने के 15 बिस्किट भी मिले हैं. इस धनराशि की काउंटिंग करीब चार राउंड में पूरी हो सकी.

बताया जा रहा है कि कृष्ण धाम सांवलिया सेठ मंदिर का भंडारा 5 जून को खोला गया था. हर एक राउंड में धनराशि बढ़ती चली गई. चारों चरण में लगभग 13.48 करोड़ रुपये गिने गए. इसके अलावा, ऑनलाइन और भेंट कक्ष से 3.65 करोड़ रुपये मिले. यानी कुल चढ़ावा 17.13 करोड़ रुपये के आसपास रहा.

बताया जा रहा है कि कृष्ण धाम सांवलिया सेठ मंदिर का भंडारा 5 जून को खोला गया था. हर एक राउंड में धनराशि बढ़ती चली गई. चारों चरण में लगभग 13.48 करोड़ रुपये गिने गए. इसके अलावा, ऑनलाइन और भेंट कक्ष से 3.65 करोड़ रुपये मिले. यानी कुल चढ़ावा 17.13 करोड़ रुपये के आसपास रहा.

नगदी के साथ 1.84 किलो सोना मिला है. इसमें जेवरात, बिस्किट आदि शामिल हैं. किसी श्रद्धालु ने अपनी श्रद्धा से 100-100 ग्राम के 15 बिस्किट चढ़ाए.

नगदी के साथ 1.84 किलो सोना मिला है. इसमें जेवरात, बिस्किट आदि शामिल हैं. किसी श्रद्धालु ने अपनी श्रद्धा से 100-100 ग्राम के 15 बिस्किट चढ़ाए.

इतना ही नहीं, चांदी के आभूषण भी रिकॉर्ड संख्या में पाए गए हैं. 68 किलो की चांदी इस बार सांवलिया सेठ के खजाने से निकली है.

इतना ही नहीं, चांदी के आभूषण भी रिकॉर्ड संख्या में पाए गए हैं. 68 किलो की चांदी इस बार सांवलिया सेठ के खजाने से निकली है.

तस्वीरों के जरिए देखा जा सकता है कि दानपात्र खोले जाने के बाद राशि गिनने के लिए कई लोगों की जरूरत पड़ती है. नोटों की गड्डी बनाई जाती है और उसे एक जगह रखा जाता है. नगदी गिनते समय हर जगह नोट बिखरे होते हैं. ये दृश्य सच में हैरान करने वाला है.

तस्वीरों के जरिए देखा जा सकता है कि दानपात्र खोले जाने के बाद राशि गिनने के लिए कई लोगों की जरूरत पड़ती है. नोटों की गड्डी बनाई जाती है और उसे एक जगह रखा जाता है. नगदी गिनते समय हर जगह नोट बिखरे होते हैं. ये दृश्य सच में हैरान करने वाला है.

image 7

377FansLike
57FollowersFollow


v

377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

पीएचई में इंजीनियर्स सहित 181 पदों पर भर्ती का मार्ग प्रशस्त,मुख्यमंत्री के निर्देश पर वित्त विभाग ने दी स्वीकृति

Acn18.comरायपुर/ मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर वित्त विभाग ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग में इंजीनियर्स सहित अन्य...

More Articles Like This

- Advertisement -