acn18.com छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के भारत माता चौक के समीप कल सड़क के किनारे चाट ठेले के पास खड़े लोग तेज रफ्तार मेटाडोर की चपेट में आ गए। हुआ यूं की एक मेटाडोर का चालक शराब के नशे में तीव्र गति से गाड़ी को चलाता हुआ भारत माता चौक के समीप पहुंचा ।यहां कुछ लोग चाट ठेले के समीप खड़े होकर चाट का स्वाद ले रहे थे जिनको चपेट में लेते हुए मेटाडोर फुटपाथ से जा टकराई।
इस दुर्घटना को देख लोगों में दहशत फैल गई। लोग भाग पड़े घायलों को उठाकर अस्पताल भिजवाने के लिए। मेटाडोर चालक को भी लोगों ने पकड़ लिया और उसकी जमकर धुनाई कर उसे पुलिस के हवाले कर दिया
Must Read
More Articles Like This
- Advertisement -