Acn18.com/ हरदेवा गांव के पसान क्षेत्र में निवास करने वाली गोंड जनजाति के घर में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब रात्रि 12:30 बजे के आसपास 16 वर्षीय बालिका की सांप के डसने से मौत हो गई।
मृतका के पिता लखन लाल गोंड ने बताया कि, मृतिका भारती कुमारी रात 12:30 बजे के आसपास उठी और कहा कि, उसके पैर में बहुत दर्द हो रहा है, जब मृतिका के पिता ने कमरे में जाकर देखा तो, खाट के नीचे काले रंग का सांप था।
आनन फानन में मृतिका को प्राइवेट गाड़ी में पोड़ी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसे रेफर कर दिया गया, जहां रास्ते पर ही बालिका में दम तोड़ दिया।