ACN18.COM सरायपाली/महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित ग्राम पुटका के आंगनबाड़ी केंद्र में विषाक्त भोजन खाने के बाद 16 बच्चे बीमार हो गए। सभी बच्चों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरायपाली में दाखिला किया गया है। जहां उनका इलाज कराया जा रहा है।
मामले कि मिली जानकारी के अनुसार पुटका में संचालित आंगनबाड़ी केंद्र में आज सुबह खाना पकाया गया था जिसमें सब्जी में छिपकली गिरने के बाद उसे बच्चों को परोस दिया गया। विषाक्त सब्जी खाने के बाद बच्चों की हालत बिगड़ने लगी जिन्हें सरायपाली के सामुदायिक अस्पताल आनन-फानन में भेजा गया। जहां उनका इलाज किया जा रहा है।
बताया गया है कि सभी बच्चों की हालत स्थिर है तथा गंभीर स्थिति नहीं है। लेकिन आंगनबाड़ी में विषाक्त भोजन परोसे जाने के बाद कई सवाल खड़े हो गए हैं। दरअसल आंगनबाड़ियों में जहां भोजन पकाया जाता है वहां स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाना चाहिए लेकिन यहां ऐसा नहीं होने की वजह से इस तरह के हालात निर्मित होने की बात निकल कर सामने आई है। मामले को लेकर जब आंगनबाड़ी के कार्यकर्ता से चर्चा की गई तब उसका कहना था कि छिपकली गिरे हुए खाना परोस दिया गया बाद में जानकारी हुई। वही खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ नारायण साहू से जब चर्चा की गई तब उनका कहना था कि 16 बच्चे आंगनबाड़ी केंद्र पुटका से यहां लाए गए हैं जिनको एडमिट किया गया है और उनका उपचार किया जा रहा है सभी बच्चों की हालत स्थिर है।