ACN18कोरबा। भारत सरकार ने हाल में ही 12 जातियों को शेड्यूल ट्राइब्स यानी अनुसूचित जनजाति संवर्ग में शामिल कर लिया है। छत्तीसगढ़ के काफी लोग इसमें शामिल है जिन्हें इस व्यवस्था का प्रत्यक्ष रुप से लाभ मिलेगा। छत्तीसगढ़ के पूर्व गृह मंत्री और वर्तमान में रामपुर क्षेत्र के विधायक ननकीराम कंवर ने इस मामले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया है। कहां गया है की भारत सरकार ने वंचित और कमजोर लोगों के हितों का ख्याल करते हुए उन्हें राहत देने का काम किया है। हाल में ही सरकार के द्वारा 12 जनजातियों को अनुसूचित जनजाति संवर्ग में शामिल करने की घोषणा की गई। याद रहे पिछले वर्षों में इस तरह के मामलों के लिए भारत सरकार के द्वारा गठित की गई एक समिति में विधायक ननकीराम कंवर को भी शामिल किया गया था । उन्होंने इस बारे में अपनी ओर से प्रयास किया था। ननकीराम कंवर के प्रतिनिधि की भूमिका निभा चुके उनके समर्थक अनिल चौरसिया ने बताया कि दरअसल 12 जातियों को शेड्यूल ट्राइब्स में शामिल करने के लिए प्रक्रियाएं हो रही थी लेकिन इससे अनावश्यक लटका कर रखा गया था। वर्ष 2019 से यह मामला अनुसूचित जनजाति मंत्रालय में पेंडिंग था। एप्रोच और पहल के बाद इस मामले में तेजी आई और अब जाकर नतीजे आए हैं। इसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी साधुवाद के पात्र हैं।
More Articles Like This
- Advertisement -