कोरबा मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि सेंट्रलाइज कमांड एंड कंट्रोल सेंटर रायपुर से मेडिकल इमरजेंसी की सुचना पर बांगो कोबरा-2 की टीम तत्काल रवाना होकर कालर के बताए पते ग्राम- बाला पचरा पहुंचे कालर ने बताया कि एक महिला जिसका नाम दिल बसिया पति विनोद गोड़ उम्र 26वर्ष को अत्यधिक प्रसव पीड़ा हो रही है उसकी दीदी रजिया बाई ने बताया कि उक्त महिला की स्थिति काफी दयनीय बनी हुई है टीम द्वारा त्वरित कार्यवाई करते हुए उक्त पीड़ित व्यक्ति को आनन-फानन में परिजनों की मदद से डायल 112 वाहन में बैठाया गया तत्पश्चात डायल-112 में बैठाकर बेहतर उपचार हेतु नजदीकी अस्पताल के लिए रवाना हुए रास्ते में महिला को प्रसव पीड़ा अत्यधिक बढ़ जाने से रजिया बाई के कहने पर सुरक्षित स्थान देखकर 112 की गाड़ी को खड़ा किए दीदी रजिया बाई अकेली थी डिलीवरी कराने में दिक्कत हो रही थी तभी 112 की टीम ने 500 मीटर की दूरी में एक घर देखा उस घर में जाकर देखें दो महिलाएं थी गर्भवती महिला के बारे में उनको जानकारी बताएं मदद के लिए बोले साथ में लेकर आए दोनों महिला और उसकी दीदी के साथ ईआरव्ही वाहन में ही सुरक्षित प्रसव कराया गया उक्त महिला ने एक स्वस्थ शिशु को जन्म दिया जच्चा बच्चा दोनों ठीक है तत्पश्चात टीम द्वारा जच्चा-बच्चा दोनों को बेहतर उपचार हेतु नजदीकी उप स्वास्थ्य केंद्र पचरा में ले जाकर भर्ती कराया गया परिजनों द्वारा टीम सराहना करते हुए बहुत आभार व्यक्त किया ईआरव्ही टीम द्वारा की गई कार्यवाही का फोटो व वीडियो उक्त ए.टी.आर. में संलग्न है।
More Articles Like This
- Advertisement -