spot_img

11 ट्रेन फिर हुई रद्द,यात्रियों को होना पड़ेगा परेशान

Must Read

Acn18.com/11 ट्रेन फिर रद्द….23 सितंबर से 5 अक्टूबर तक अलग अलग तारीख में ये ट्रेनें रहेंगी रद्द….. दक्षिण मध्य रेलवे के सिकंदराबाद मंडल में अधोसंरचना विकास के तहत विजयवाड़ा-काजीपेट-बल्लारशाह सेक्शन में नई लाइन कमीशनिंग के लिए प्री-एनआई और एनआई का कार्य किया जाएगा….. इस कार्य के चलते 11 गाड़ियों के परिचालन रहेगा प्रभावित….

- Advertisement -

*रद्द की गई गाड़ियाँ:*
– यशवंतपुर–कोरबा वेनगंगा एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 12251) 27 सितंबर, 01 व 04 अक्टूबर को रद्द रहेगी।
– कोरबा-यशवंतपुर वेनगंगा एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 12252) 29 सितंबर, 03 व 06 अक्टूबर को रद्द रहेगी।
– कोरबा-कोचुवेली एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 22647) 25, 28 सितंबर व 02, 05 अक्टूबर को रद्द रहेगी।
– कोचुवेली-कोरबा एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 22648) 23, 26 व 30 सितंबर और 03 अक्टूबर को रद्द रहेगी।
– सिकंदराबाद-रक्सौल एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 07005) 23 व 30 सितंबर को रद्द रहेगी।
– रक्सौल-सिकंदराबाद एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 07006) 26 सितंबर व 03 अक्टूबर को रद्द रहेगी।
– हैदराबाद-रक्सौल एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 07051) 28 सितंबर व 05 अक्टूबर को रद्द रहेगी।
– रक्सौल-सिकंदराबाद एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 07052) 01 व 08 अक्टूबर को रद्द रहेगी।
– पटना-सिकंदराबाद एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 03253) 23, 25 व 30 सितंबर और 02 अक्टूबर को रद्द रहेगी।
– हैदराबाद-पटना एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 07255) 25 सितंबर व 02 अक्टूबर को रद्द रहेगी।
– सिकंदराबाद-पटना एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 07256) 27 सितंबर व 04 अक्टूबर को रद्द रहेगी।

*परिवर्तित मार्ग:*
– दरभंगा-सिकंदराबाद एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 17008) 01 अक्टूबर को पेद्दपल्ली-निजामाबाद के रास्ते चलेगी।
– रक्सौल-सिकंदराबाद एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 07052) 24 सितंबर को पेद्दपल्ली-निजामाबाद के रास्ते चलेगी।

*देर से रवाना होने वाली गाड़ियाँ:*
– रक्सौल-हैदराबाद एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 17006) 06 अक्टूबर को 02 घंटे देरी से रवाना होगी।

377FansLike
57FollowersFollow


v

377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

वन नेशन वन इलेक्शन प्रस्ताव कैबिनेट में मंजूर:शीतकालीन सत्र में बिल पेश होगा, घोषणा पत्र में भाजपा का वादा था

Acn18.com/देश में लोकसभा के साथ विधानसभा चुनाव (वन नेशन वन इलेक्शन) करवाने के प्रस्ताव को बुधवार को केंद्रीय कैबिनेट...

More Articles Like This

- Advertisement -