spot_img

101 धर्मांतरित परिवारों की हिंदू धर्म में कराई गई वापसी ,कटघोरा में धर्मसेना संगठन ने किया आयोजन, प्रबल प्रताप सिंह जुदेव रहे मुख्य अतिथि

Must Read

- Advertisement -

acn18.com कोरबा /कोरबा के कटघोरा क्षेत्र में अपना धर्म बदल चुके 101 हिंदू परिवारों की घर वापसी कराई गई। सांस्कृति भवन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मौके पर भाजपा नेता प्रबल प्रताप सिंह जुदेश मुख्य अतिथी के रुप में मौजूद रहे जिन्होंने सभी परिवारों के पैर पखारकर उन्हें घर वापसी कराई।

धर्म सेना की ओर से कटघोरा के सांस्कृतिक भवन में धर्मांतरण कर चुके परिवारों की घर वापसी का कार्यक्रम रखा गया, यहां समाज प्रमुखों का भी सम्मान किया गया। कार्यक्रम में हिंदू धर्म से दूसरे धर्म में गए 101 परिवारों की घर वापसी कराई गई और ये सभी वापस सनातन धर्म में शामिल हुए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने सभी परिवार के पैर पखारे और उन्हें तिलक लगाकर घर वापसी की बधाई दी। उन्होंने कहा आज हिंदुत्व किसी जाति का नही राष्ट्रीयता का प्रतीक है इतिहास गवाह है जहां हिंदू घटा है देश बंटा है। इसीलिए हिंदू बचाना मंदिर बनाने से भी बड़ा कार्य है क्योंकि हिंदू ही मंदिर बनाएगा मंदिर हिंदू नही। सम्मेलन में उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि मैं विरोधियों को चुनौती देता हूं ये धर्मांतरण का घिनौना कार्य बंद कर दो अन्यथा इसका दूरगामी परिणाम विचारणीय होगा।धर्म सेना की तरफ से आयोजित घर वापसी कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे जिन्होंने इस आयोजन की जमकर प्रशंशा की।

हरियर धरती संगठन ने अभावग्रस्त लोगों के बीच किया गर्म कपड़ों का वितरण ,दिखाए अपने सरोकार

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

कोरबा महापौर और बाकी अध्यक्ष का होगा सम्मान,पूर्वांचल भवन का उद्घाटन करेंगे उद्योग मंत्री

Acn18.com/नगरीय निकाय चुनाव में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने पर पूर्वांचल विकास समिती द्वारा नगर निगम कोरबा की महापौर संजू...

More Articles Like This

- Advertisement -