spot_img

दल्लीराजहरा में शुरू हुआ 100 वाट क्षमता का FM ट्रांसमीटर:प्रधानमंत्री मोदी ने किया वर्चुअल शुभारंभ, देशभर में 91 नए FM ट्रांसमीटर स्‍थापित

Must Read

Acn18.com/देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को बालोद जिले के दल्‍ली राजहरा में स्‍थापित 100 वाट क्षमता वाले एफ एम ट्रांसमीटर का वर्चुअल माध्‍यम से शुभारंभ किया। देशभर में 100 वाट क्षमता वाले 91 नए एफ एम ट्रांसमीटर स्‍थापित किए गए हैं, जिसमें बालोद में एक ट्रांसमीटर भी शामिल है। भारतीय जनता पार्टी के नेता और स्थानीय लोग वर्चुअल माध्यम से इस आयोजन में शामिल हुए।

- Advertisement -

दल्ली राजहरा सप्तगिरि पार्क के पास एफएम रेडियो प्रेषण केंद्र के वर्चुअल लोकार्पण कार्यक्रम में कांकेर सांसद मोहन मंडावी एवं भाजपा जिलाध्यक्ष कृष्णकांत पवार मौजूद रहे। बालोद जिले का दल्लीराजहरा एक वनांचल क्षेत्र है और यहां लोहे का खदान हैं। इसी से भिलाई इस्पात संयंत्र का संचालन किया जाता है। क्षेत्र के लिए शुक्रवार का दिन गौरवशाली रहा। सभी जनप्रतिनिधियों ने भी अपनी-अपनी सहभागिता इस आयोजन में दिखाई।

विकास के लिए प्रतिबद्ध केंद्र सरकार

कांकेर सांसद मोहन मंडावी ने कहा कि पूरे छत्तीसगढ़ में दो जगह एफएम रेडियो प्रेषण केंद्र का लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है, उसमें से एक मेरा संसदीय क्षेत्र दल्लीराजहरा है। दल्लीराजहरा वासियों के लिए रेल, सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल और अन्य मूलभूत सुविधाओं के लिए केंद्र सरकार प्रतिबद्ध है। इसी कड़ी में इस प्रेषण केंद्र का लोकार्पण प्रधानमंत्री मोदी ने किया है। कांकेर सांसद ने क्षेत्रवासियों को इसके लिए बधाई दी है।

ट्रासंमीटर शुरू होने से एफएम कवरेज क्षेत्र में क्रांतिकारी शुरुआत होगी। इन ट्रांसमीटरों के शुरू होने से संबंधित इलाकों में रहने वाले आम लोग FM पर प्रसारित होने वाले कार्यक्रमों का आनंद उठा पाएंगे। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कैसे डिजिटल इंडिया में भी रेडियो पिछड़ा नहीं, बल्कि और उभरकर सामने आया है। उन्होंने कहा कि रेडियो की लोकप्रियता शुरू से बनी हुई है और आज यह आधुनिक माध्यमों से जुड़कर और भी बेहतर हो चली है।

देश के प्रधानमंत्री इस दौरान वर्चुअल माध्यम से सारे केंद्रों के साथ जुड़े हुए थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 91 एफएम ट्रांसमीटरों के उद्घाटन के मौके पर कहा कि ‘सूचना का समय पर प्रसार हो, कृषि के लिए मौसम की भविष्यवाणी हो या महिलाओं के स्वयं सहायता समूहों को नए बाजारों से जोड़ने की बात हो, ये एफएम ट्रांसमीटर महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। एफएम के इंफोटेनमेंट का आज की तारीख में बहुत महत्व है। उन्होंने कहा कि आज ऑल इंडिया रेडियो की FM सेवा का विस्तार ऑल इंडिया FM बनने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

कॉलेज छात्रा की संदीग्ध मौत,पुलिस ने बरामद किया सुसाईट नोट,पुलिस कर रही है मामले की जांच

Acn18.com/कोरबा में एक कॉलेज छात्रा की मौत का मामला सवालों के घेरे में आग या है। उरगा थानांतर्गत ग्राम...

More Articles Like This

- Advertisement -