spot_img

बोरवेल में तीन दिनों से फंसा 10 साल का राहुल बाहर निकलने से बस 1 मीटर दूर, खुद कर रहा रेस्क्यू में मदद

Must Read

ACN18.COM जांजगीर-चांपा /छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले के एक गांव में तीन दिनों से 50 फीट गहरे बोरवेल में फंसा राहुल अब कुछ ही देर में बाहर निकल सकता है। 10 वर्षीय राहुल को बचाने के लिए बचाव अभियान आज भी जारी है और वे अब बस 1 मीटर की दूसी पर फंसा है। वहीं एनडीआरएफ बोरवेल वाली जगह की घेराबंदी कर लोगों को हटा रहा है। इस बीच लगभग 72 घंटों से बोरवेल में फंसे राहुल ने जीने की आस नहीं छोड़ी है और अभी तक एक्टिव है। वह खुद बचाव अभियान में रेस्क्यू टीम की मदद कर रहा है।

- Advertisement -

वहीं कई बोरवेल ‘रेस्क्यू रोबोट’ मशीन को बचाव आपरेशन में लगाया गया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल खुद इस मामले की निगरानी कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि कुछ भी मशीन लगाने से पहले राहुल के बारे में सोच कर ही कदम उठाया जा रहा है।

बस 3 मीटर की रह गई दूरी…

जांजगीर के कलेक्टर जितेंद्र शुक्ला ने जानकारी दी कि राहुल को निकालने के लिए अब होरिजोंटल खुदाई की जा रही है। इस बीच अच्छी बात यह है कि राहुल अभी एक्टिव है। जो अभी 1 मीटर की दूरी पर फंसा हुआ है। लेकिन कठोर चट्टान की वजह से रेस्क्यू में कुछ दिक्कत आ रही है।

राहुल खुद कर रहा अपने रेस्क्यू में मदद

तीन दिन से बोरवेल में फंसा राहुल बहादुरी की मिसाल बन रहा है। वह खुद बाल्टी से पानी भर रेस्कयू टीम की मदद कर रहा है। बता दें कि बोरवेल की दीवारों से पानी रिसने के कारण वहां पानी इकट्ठा हो गया था जिसे अब खुद राहुल ऊपर से भेजी गई बाल्टी में पानी को भरने में मदद कर रहा है।

मूक-बधिर है राहुल, खेलते समय गिरा

बता दें कि राहुल साहू मूक-बधिर है और मानसिक रूप से भी काफी कमजोर है। इसके चलते राहुल स्कूल भी नहीं जाता था और घर पर ही रहता था। जानकारी के अनुसार ये हादसा उस समय हुआ जब वह खेल रहा था और उसका खुले बोरवेल पर ध्यान नहीं गया, जिससे वह उसमें गिर गया।

बैंककर्मी से दुष्कर्म करने वाला स्कूल फ्रेंड गिरफ्तार:कारोबारी ने दिया शादी का झांसा, फिर बोला- तुमसे नहीं घरवालों की मर्जी से होगी

377FansLike
57FollowersFollow


v

377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

*मुख्यमंत्री की पहल: स्वास्थ्य विभाग में 650 पदों पर होगी जल्द भर्ती*

Acn18. Com.मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की पहल पर राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ एवं बेहतर बनाने के...

More Articles Like This

- Advertisement -