Acn18. Com.पूर्व माध्यमिक एवं हाई/ हायर सेकेण्डरी विद्यालय में अध्ययनरत बालिकाओं को 01 माह (30 दिवस) रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण दिये जाने हेतु पात्र प्रशिक्षित प्रशिक्षक अभ्यर्थियों से (जो जुडो, कराटे, ताईक्वांडों किक बॉक्सिग, मार्शल आर्ट विधाओं में दक्ष हो) निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र एवं वांछित दस्तावेज संलग्न कर दिनांक 06.12.2024 तक कार्यालयीन दिवस शाम 05:30 बजे तक जिला परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा कोरबा, जिला कोरबा (छ.ग.) में आवेदन आमंत्रित किया गया था।
आवेदकों द्वारा प्राप्त आवेदन एवं संलग्न किये गये दस्तावेज के आधार पर पात्र/अपात्र अभ्यर्थियों की सूची जारी की जा रही है संबंधित अभ्यर्थी इस सूची के संबंध में दावा आपत्ति दिनांक 17.12.2024 तक कार्यालयीन समय में जिला परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा में अपने मूल दस्तावेज एवं स्वप्रमाणित छायाप्रति के साथ प्रस्तुत कर सकते है। निर्धारित तिथि उपरांत कोई भी दावा आपत्ति अमान्य की जावेगी।
टीप :- पात्र/अपात्र अभ्यर्थियों की सूची प्रारंभिक सूची मात्र है. अभ्यर्थियों को विद्यालय आबंटन करने के पूर्व समस्त दस्तावेजों का जिला स्तरीय समिति द्वारा सत्यापन कराया जावेगा एवं पात्र पाये जाने पर ही अग्रिम/आवश्यक कार्यवाही की जावेगी।