Acn18.com/. रायपुर सर्व यादव समाज प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक संत गुरु घासीदास सांस्कृतिक भवन न्यु राजेन्द्र नगर रायपुर में संपन्न हुई, बैठक का शुभारंभ भगवान श्री राधाकृष्ण की पूजा अर्चना के साथ हुआ, बैठक की अध्यक्षता कर रहे प्रदेश अध्यक्ष रमेश यदु द्वारा विभिन्न विषयों जैसे ग्राम इकाई से लेकर तहसील, ब्लाक जिला एवं प्रदेश स्तर पर पदाधिकारियों का निर्वाचन, शासन द्वारा समाज की उपेक्षा, बालौद में प्रदेश स्तरीय सम्मेलन, व रावत जाति को पिछड़ा वर्ग केंद्रीय सूची में शामिल कराने संबंधी सर्वेक्षण में सहयोग आदि विषयों पर सभी से विचार आमंत्रित किया गया। जिसमें उपस्थित जिला अध्यक्षों द्वारा विचार लेकर सर्व सम्मति से संगठन को आर्थिक रूप से सशक्त करने हेतु पंचायत निर्वाचन के बाद सदस्यता अभियान शुरू करने व ग्राम , जिला तथा मार्च में बालौद में प्रदेश स्तरीय निर्वाचन कराने का निर्णय लिया गया। वहीं रावत जाति को पिछड़ा वर्ग केंद्रीय सूची में शामिल कराने हेतु आवश्यक दस्तावेज जमा कराने पर चर्चा किया गया। शासन द्वारा यादव समाज की उपेक्षा पर चर्चा करते हुए श्री गजेन्द्र यादव को मंत्री मण्डल में शामिल करने सहित गौ सेवा आयोग में समाज की उपेक्षा पर चर्चा कर निंदा प्रस्ताव पारित किया गया। इसी प्रकार स्थानीय निकाय व पंचायत निर्वाचन में आपसी सहमति बनाकर अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी पर चर्चा किया गया,
बैठक में मुख्यत रमेश यदु प्रदेश अध्यक्ष सर्व यादव समाज, डीसी यादव वरिष्ठ उपाध्यक्ष, हरिश यादव वरिष्ठ उपाध्यक्ष, देवनारायण यादव, संभागीय अध्यक्ष सरगुजा, महेंद्र यादव संभागीय अध्यक्ष बस्तर, संजय यादव प्रदेश अध्यक्ष अहीर रेजिमेंट छग, धनमती यादव गरियाबंद, गीता यादव बिलासपुर, चंद्रशेखर यादव खैरागढ़, रमाशंकर यादव सूरजपुर, हरिप्रसाद यादव बलरामपुर, मदनलाल रावत रायपुर, जितेन्द्र यादव बालौद, नरेश यादव मुंगेली,जयमल यादव गरियाबंद, विजय यादव सरायपाली, रेवा यादव कोरिया,महेश्वर यादव रायगढ, मनोज यादव दुर्ग, बोधन यादव बलौदाबाजार, परमानंद यादव रायपुर, दिनेश यादव धमतरी, गजानंद यादव रायपुर , सतीश यादव, रुगदेव व सं संदीप यादव कांकेर, शिवचरण यादव महामंत्री बिलासपुर, अटल बिहारी यादव पूर्व सदस्य गौ सेवा आयोग ने अपना विचार व्यक्त किया
। इस अत्यंत महत्वपूर्ण बैठक में परमेश्वर यादव युवा प्रदेश अध्यक्ष ,हरिश यादव , प्रदेश उपाध्यक्ष, कुंजलाल यादव, प्रदेश प्रवक्ता, यशवंत यादव प्रदेश प्रवक्ता, तपेश्वर सिंह यादव प्रदेश मिडिया प्रभारी, शिवबालक राम यादव जिला उपाध्यक्ष सूरजपुर, ललन यादव बलरामपुर,भोरेलाल यादव, पुरूषोत्तम गोपाल ,गीता यादव कोरबा, ललिता यादव रायपुर, कयासो यादव कोरिया, संतोषी यादव बिलासपुर, भूमिलता यादव सभापति, मंजू यादव रायपुर, सरिता यादव रायपुर, सरस्वती यादव रायपुर, सहित प्रदेश के विभिन्न जिलों से काफी संख्या में समाज प्रमुख उपस्थित रहे,