spot_img

*सर्व यादव समाज नारी सशक्तिकरण महिला सम्मेलन भाटापारा मे होगा प्रतिभावान छात्र- छात्राओं का सम्मान, 18 सितम्बर को भाटापारा मे आयोजित महिला महा सम्मेलन मे शामिल होंगे प्रदेश भर के पदाधिकारी* 

Must Read

 *रायपुर* :- सर्व यादव समाज महिला प्रकोष्ठ बलौदा बाजार जिला द्वारा छत्तीसगढ़ स्तरीय यादव महिला सम्मेलन का आयोजन 18 सितंबर 2022 दिन रविवार को प्रातः 11:00 बजे से नगर भवन भाटापारा में आयोजित किया गया है यह पहला अवसर है जबकि छत्तीसगढ़ के प्रत्येक जिले से कम से कम 10- 10 महिलाओं को आमंत्रित किया गया है तथा बलौदा बाजार बिलासपुर मुंगेली जिला से हजारों की संख्या में बहनों की जुटने की संभावना है, इसके लिए सभी जिलाध्यक्ष महिला विंग की अध्यक्ष युवा विंग के अध्यक्ष एवं पदाधिकारी लगातार प्रचार प्रसार में जुटे हैं, तथा दूरभाष एवं मोबाइल पर हो रही चर्चा के अनुसार लोगों में बड़ा उत्साह है माता बहनों में बड़ी जागृति है, उक्त बातें सर्व यादव समाज महिला प्रकोष्ठ के कार्यकारी अध्यक्ष श्रीमती धनमती यादव बस्तर संभाग के संभागीय अध्यक्ष श्रीमती सरिता यादव प्रदेश संरक्षक श्रीमती ललिता यादव ने एक विज्ञप्ति में जानकारी दी है, उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत दुर्ग के अध्यक्ष श्रीमती शालिनी यादव, अध्यक्षता जिला पंचायत बलरामपुर के सीओ श्रीमती रीता यादव विशिष्ट अतिथि के रूप में लॉ कॉलेज भिलाई के प्राचार्य श्रीमती सुशीला यादव पुलिस जवाबदेही प्राधिकार के सदस्य श्रीमती रामकली यादव लेदरी नगर पंचायत के अध्यक्ष श्रीमती सरोज यादव जनपद पंचायत मैनपाट के उपाध्यक्ष श्रीमती आशा अटल यादव, नगर पालिका अ चरचा जिला कोरिया की अध्यक्ष श्रीमती लालमणी यादव जिला पंचायत बिलासपुर के सभापति श्रीमती मीनू सुमन यादव जिला पंचायत के सदस्य बिलासपुर श्रीमती किरण यादव प्रदेश के अध्यक्ष श्रीमती सुनीता यादव सहित कई वरिष्ठ नेता यादव समाज के इस कार्यक्रम में भाग लेंगे कार्यक्रम की तैयारी में कांकेर जिला के अध्यक्ष श्रीमती हीरामणी यादव, रायगढ़ जिला के अध्यक्ष श्रीमती ममता यादव, बलौदा बाजार जिला के अध्यक्ष श्रीमती गीता यादव ,गौरेला पेंड्रा मरवाही के अध्यक्ष श्रीमती किरण यादव, गरियाबंद जिला के अध्यक्ष श्रीमती भूमि लता यादव, तथा श्रीमती खेमिन यादव धमतरी श्रीमती अंजनी यादव मनेंद्रगढ़ , श्रीमती पूनम यादव, दंतेवाड़ा, श्रीमती हेमलता यादव नारायणपुर, श्रीमती सुनीता यादव कोंडागांव, श्रीमती मिथलेश नंदनी यादव मुंगेली, जिला श्रीमती प्रीति यादव एडवोकेट राजनांदगांवष , कु. मंजू यादव जिला अध्यक्ष जांजगीर, श्रीमती गीता यादव कोरबा, श्रीमती गीता यादव बिलासपुर, श्रीमती राधा यादव सूरजपुर,तथा सरगुजा जिला अध्यक्ष श्रीमती यशोदा यादव सहित सभी जिला अध्यक्ष व पदाधिकारी इस भव्य आयोजन की तैयारी मे जुटे हुए हैं, विदित हो इस प्रदेश स्तरीय यादव समाज महिला प्रकोष्ठ के सम्मेलन मे प्रतिभावान छात्र-छात्राओं, खिलाड़ियों पी एससी से नियुक्त उच्च स्तर के अधिकारियों, पर्वतारोहण जैसे प्रतिभाशाली लोगों का सम्मान भी किया जाएगा इस आयोजन में बलोदा बाजार जिला पलारी तहसील भाटापारा तहसील भाटापारा शहर के सभी पदाधिकारी लगातार इस सम्मेलन की तैयारी में जुटे हैं जगह जगह पर पोस्टर बैनर एवं होल्डिंग्स के माध्यम से प्रचार किया जा रहा है सोशल मीडिया में भी लगातार समाचार भेजे जा रहे हैं, यादव समाज के महिला नेत्रीओं ने सभी माता बहनों को अधिक से अधिक संख्या में इस कार्यक्रम में भाग लेने की अपील की है,

377FansLike
57FollowersFollow


v

377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

*मुख्यमंत्री की पहल: स्वास्थ्य विभाग में 650 पदों पर होगी जल्द भर्ती*

Acn18. Com.मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की पहल पर राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ एवं बेहतर बनाने के...

More Articles Like This

- Advertisement -