स्वास्थ्य कर्मियों की मनमानी के कारण रानी धनराजकुंवर प्राथमिक स्वास्थ्स केंद्र में आने वाले मरीज काफी परेशान है। स्वास्थ्य कर्मी नियमित रुप से नहीं आते जिससे मरीजों को उपचार के लिए घंटो-घंटो तक इंतजार करना पड़ता है। कई बार शिकायत करने के बाद भी समस्या जस की तस बनी हुई है। लोग चाहते है,कि स्वास्थ्य सुविधा में जल्द सुधार होना चाहिए।
स्वास्थ्य कर्मियों के समय पर नहीं पहुंचने के कारण रानी धनराजकुंवर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की पूरी व्यवस्था चरमरा गई है। अपना उपचार कराने के लिए मरीज अस्पताल पहुंचते है लेकिन कर्मचारी नदारद रहते है,जिससे उन्हें घंटो घंटो इंतजार करना पड़ता है। मरीजोें को हो रही समस्या को लेकर हमने अस्पताल का दौरा किया,जहां हमने देखा,कि वास्तव में मरीज काफी परेशान है। हमने कुछ महिलाओ से बात की तब उन्होंने बताया,कि एक तो स्वास्थ्य कर्मी समय पर आते नहीं और आते भी है,तो अपना निजी काम करने में व्यस्त हो जाते है।
मरीजों को हो रही समस्या को लेकर स्वास्थ्य विभाग के शीर्ष अधिकारियों को ध्यान देने की जरुरत है,ताकी व्यवस्था बन सके और मरीजों और परेशानियों का सामना ना करना पड़े।