आज आनंद पूर्णिमा,(तारक ब्रह्म श्रीश्री आनंदमूर्ति जी का आविर्भाव दिवस) आनंद मार्ग प्रचारक संघ, कोरबा भुक्ति की ओर से, दीदी आश्रम अगारखार जमनीपाली दर्री में बड़े धूमधाम से मनाया गया।
इस अवसर पर भजन,कीर्तन, सामूहिक साधना, सामूहिक भोज एवं नारायण सेवा के रूप में खीर वितरण किया गया।