विद्युत वितरण व्यवस्था की खुल गई पोल दूसरे दिन भी बिजली न आने से परेशान लोग जगह-जगह कर रहे हैं चक्का जाम देखिए वीडियो

392b8d1f-a695-49ed-aa76-550833b6989d

विद्युत वितरण व्यवस्था की खुल गई पोल

दूसरे दिन भी बिजली न आने से परेशान लोग जगह-जगह कर रहे हैं चक्का जाम
देखिए वीडियो

कल आए आंधी पानी ने विद्युत वितरण व्यवस्था की ऐसी की तैसी कर दी। पानी ,खाना ,सोना, रहना सब कुछ बिजली पर ही निर्भर होने के कारण बिजली के गुल रहने से परेशान लोग सड़क पर उतर रहे हैं। कोरबा के विद्युत वितरण केंद्र हो अथवा सर्वमंगला पुल के समीप फोकट पारा हो लोगों ने सड़क पर उतर कर चक्का जाम कर अपने गुस्से का इजहार किया।

अब बड़ी संख्या में लोग कोरबा शहर के सोनालिया पुल पर आ गए हैं। उन्होंने यातायात को अवरुद्ध कर विद्युत वितरण विभाग से जुड़े अधिकारियों कर्मचारियों के विरुद्ध आक्रोश जाहिर किया है