spot_img

यूएसए में विधायी शिखर सम्मेलन में शामिल होने नेता प्रतिपक्ष डॉ. महंत रवाना

Must Read

Acn18. Com.यूएसए के लुईसविले, केंटकी में राज्य विधानमंडलों के राष्ट्रीय सम्मेलन (एनसीएसएल) और राष्ट्रीय विधानमंडल सम्मेलन भारत (एनएलसी भारत) की ओर से विधायी शिखर सम्मेलन 2024 का आयोजन 5 से 7 अगस्त 2024 तक किया जा रहा है। इसमें भारत सहित दुनिया के विभिन्न देशों के राज्य विधानसभाओं और विभिन्न राजनीतिक दलों के विधायकों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए एनएलसी भारत को भी साझेदार किया गया है। इस सम्मेलन में छत्तीसगढ़ राज्य से विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत को प्रतिनिधित्व करने हेतु एनसीएसएल द्वारा आमंत्रित किया गया है। हर साल एनसीएसएल अंतर्राष्ट्रीय लोगों के लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित करता है ताकि अमेरिकी विधायकों और विधायी कर्मचारियों के साथ जुडऩे तथा ठोस नीति चर्चा में शामिल होने के अवसर प्रदान किए जा सकें। विधायी शिखर सम्मेलन में विशेष कार्यक्रम, दौरे और सत्र में लगभग 2 हजार अमेरिकी सीनेटरों और भारत के विभिन्न राज्यों के विधायकों के बीच अंतर्राष्ट्रीय परिप्रेक्ष्य में नेटवर्किंग के अवसर और नीति सीखने सहित कई विषयों पर चर्चा होगी।

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

पंचतत्व में विलीन हुए वरिष्ठ पत्रकार सुरेश रोहरा हर किसी ने कहा, याद रखा जाएगा योगदान

Acn18. Com.पत्रकारिता और साहित्य सृजन के माध्यम से अलग-अलग विषयों को उठाने और समाज को जागृत करने वाले पत्रकार...

More Articles Like This

- Advertisement -