एमसीबी से मनोज श्रीवास्तव : जिला एमसीबी के अंतर्गत आने वाले नागपुर के पास मोरगा जलाशय से पानी लीकेज की जानकारी मिलते ही जल संसाधन विभाग पूरी टीम के साथ जलाशय का निरीक्षण करने पहुंचे। जिसमें पानी लीकेज पाया गया,जिसको लेकर जल संसाधन विभाग का अमला पानी के दबाव को कम करने के लिए पानी निकासी कार्य शुरू कर दिया साथ ही मरम्मत कार्य शुरू हो गया है।
बरसात के दिनों में पानी के जलभराव और जलाशय की क्षमता को देखते हुए जल संसाधन विभाग कोई भी चूक नहीं रख रहा है इसी क्रम में सूचना मिलते ही मोरगा जलाशय के लीकेज की खबर पर त्वरित कार्यवाही करते हुए जहां जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता और उनकी टीम मरम्मत कार्य में लग गया है वहीं दूसरी ओर कलेक्टर ने जलाशय से लगे 5 से 7 घरों को खाली करने के भी निर्देश दे दिए हैं जल संसाधन विभाग की पूरी टीम जलाशय को सुरक्षित और संरक्षित करने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य कर रही है।
डैम से पानी का लिकेज कैसे और क्यों हुआ इस बात का पता नहीं चल सका है। हालांकि जल संसाधन विभाग डैमेज कंट्रोज में जुटा हुआ है। स्थिती सामान्य होने के बाद मामले की जांच कराई जाएगी।