छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत उत्पादन कंपनी का बुधवारी स्थित रेलवे फाटक लोगों की परेशानी का सबब बन गया है। यहां आए दिन मालगाड़ी के कारण जाम की स्थिति निर्मित होती है ।आज तो हद ही हो गई। मालगाड़ी रेल फाटक पर ही फस गई ।दोनों और वाहनों की लंबी कतार लग गई ।काफी देर तक आवागमन अवरुद्ध रहा
डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी ताप विद्युत परियोजना कोरबा के लिए मालगाड़ी के जरिए कोयला भेजा जाता है। कोयले से लदी मालगाड़ी आज सुबह रेलवे फाटक पर ही खड़ी हो गई। देखते ही देखते थोड़ी देर में फाटक की दोनों दिशाएं भारी और हल्के वाहनों से भर गई ।
आवागमन बाधित हो जाने के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। कोरबा के लोगों का इस असुविधा के कारण अक्सर ब्लड प्रेशर हाई होता है क्योंकि उन्हें शहर के किसी भी कोने में जाने के लिए कम से कम दो रेलवे क्रॉसिंग पर मालगाड़ी के निकल जाने का इंतजार करना पड़ता है ।और जब रेल फाटक खुलता है तो जाने की जल्दी में लोगों के वाहन आपस में टकराते हैं जो विवाद और आर्थिक क्षति का कारण बनते हैं