c7637dd8-a08f-4b3b-b981-bf201e10ddb2
कोरबा शहर के रेलवे स्टेशन एरिया के समीप मानिकपुर कोयला खदान की पोखरी से एक युवक की लाश बरामद हुई है। जलकुंभी में फंसे शव की हालत को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि युवक मछली पकड़ने गया होगा लेकिन जलकुंभी में फस जाने के कारण उसकी मौत हो गई होगी। मानिकपुर चौकी पुलिस मृत युवक की शिनाख्ती का प्रयास कर रही है