*महानगरों की तर्ज पर सुविधा अब दीपका में , फ़ैबों लॉन्ड्री–ड्राय क्लीनर्स का सांसद महंत ने किया भव्य शुभारंभ*
औद्योगिक नगरी दीपका में 28 अप्रैल सोमवार को फ़ैबों लॉन्ड्री एंड ड्राय क्लीनर्स का भव्य शुभारंभ कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत ने किया । अब तक इस प्रकार की सुविधाएं महानगरों में ही उपलब्ध थी मगर इस कदम के साथ दीपका आधुनिकता में एक कदम और आगे बढ़ा है ।
इस अवसर पर कोरबा लोकसभा सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत ने फीता काटकर फ़ैबों का उद्घाटन किया । कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व कैबिनेट मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने किया एवं विशिष्ट अतिथि के तौर पर पुरुषोत्तम कंवर , हरीश परसाई , मनोज चौहान , प्रशांत मिश्रा समेत अनेक गणमान्य जन उपस्थित थे । इस अवसर पर दीपका क्षेत्र से बड़ी संख्या में लोगों की उपस्थिति रही ।
इस पर नव स्थापित संस्थान के संचालक तनवीर अहमद ने जानकारी देते हुए बताया कि औद्योगिक क्षेत्र में लोगों के जीवन को सरल बनाने के उद्देश्य से फ़ैबो लॉन्ड्री एंड ड्राईक्लीनर्स का कार्य शुरू किया गया है । इस एजेंसी के माध्यम से किफायती दाम में कपड़े धोने , स्टीम आयरन करने एवं ड्राय क्लीनिंग का कार्य किया जाएगा । जिससे कपड़ों में लंबे समय तक सॉफ्टनेस ,चमक और सुंदरता बरकरार रहती है ।