थोड़ी देर पहले भारत का बिहार उत्तर प्रदेश दिल्ली का बड़ा हिस्सा भूकंप से दहल गया। नेपाल भूकंप का केंद्र था
सुबह लगभग 6:40 पर 5.01 तीव्रता वाला भूकंप आया। खबर आ रही है कि बिहार के अधिकांश जिले इसकी चपेट में आए हैं। लोग घर को हिलते और सामान गिरते देख बाहर निकल भागे। जहां भी धरती डोली वहां कितना जन धन को नुकसान हुआ है इसकी अभी तक खबर नहीं मिल पाई है